दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद से पुलिस द्वारा कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अब स्पेशल सेल ने कोलकाता से फरीद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. उस पर घटना वाले दिन भीड़ को उकसाने का आरोप है.
बताया जा रहा है कि फरीद के ऊपर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जहांगीरपुरी हिंसा में भी उसने एक सक्रिय भूमिका निभाई थी. स्पेशल सेल को जैसे ही उसके कोलकाता में होने की जानकारी मिली, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
इससे पहले पुलिस इस मामले में अब तक 28 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें से 3 नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा जा चुका है. वहीं, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के पास अंसार समेत 9 आरोपी हैं. इनसे लगातार पूछताछ जारी है. बुधवार को भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया था. पुलिस द्वारा जफर और बाबुद्दीन को पकड़ा गया था. दोनों पर हिंसा वाले दिन भीड़ पर बोतलें फेंकने का आरोप था. इन दोनों ने ही घटना वाले दिन हवा में तलवार भी लहराई थी.
इस मामले में पांच आरोपियों पर NSA के तहत भी कार्रवाई की गई है और उन्हें अदालत ने आठ दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इसके अलावा चार और आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. जहांगीरपुरी घटना की बात करें तो 16 अप्रैल के दिन हनुमान जयंती के मौके पर एक शोभायात्रा निकाली गई थी. उस शोभायात्रा के दौरान अचानक से पथराव शुरू हो गया था. उस पथराव की वजह से बवाल और ज्यादा बढ़ गया और बड़े स्तर पर हिंसा हुई. कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था और कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए.