उत्तर प्रदेश के बांदा में पुलिस ने एक शोहदे को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी लड़कियों और महिलाओं के सामने अभद्रता कर रहा था. दरअसल, अधेड़ उम्र का आरोपी तालाब किनारे खड़ा होकर लड़कियों और महिलाओं को देखकर आपत्तिजनक कमेंट कर रहा था, उसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने मौके से आरोपी को पकड़कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला मटौंध थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान जानकारी हुई कि बुझी तालाब की तरफ जाने वाले तिराहे पर एक 50 वर्षीय व्यक्ति लड़कियों और औरतों को देखकर अश्लील हरकतें कर रहा था. आरोपी आपत्तिजनक कमेंट करते हुए महिलाओं के साथ अभद्रता कर रहा था.
रास्ते से गुजरने वाली महिलाओं पर कर रहा था कमेंट
पुलिस का कहना है कि आरोपी 'चलो तालाब किनारे आज का मौसम बड़ा सुहावना है, तालाब किनारे इसका आनंद लें...' बोलते हुए महिलाओं व लड़कियों के साथ अभद्रता कर रहा था. आरोपी की इस हरकत पर वहां से गुजरने वाली महिलाएं असहज महसूस कर रही थीं. इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अरेस्ट कर लिया.
आरोपी ने अपना नाम सलीम खां निवासी घुराहा थोक बताया. पुलिस ने सलीम खां को गिरफ्तार कर लिया है. DSP गवेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि मटौंध थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त कर रही थी, उसी दौरान सूचना मिली कि तालाब पर एक व्यक्ति महिलाओं से अभद्रता कर रहा है. पुलिस ने उसके खिलाफ गंभीर धाराओ में केस दर्ज कर लिया है. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.