scorecardresearch
 

ऑर्केस्ट्रा के नाम पर शोषण, देह व्यापार का जाल... बिहार पुलिस ने 6 महीने में 271 लड़कियों को किया रेस्क्यू

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि रेस्क्यू की गई लड़कियों में से 153 लड़कियां शोषण का सामना कर रही थीं और उन्हें ऑर्केस्ट्रा समूहों में नृत्य करने के लिए मजबूर किया जा रहा था, जबकि 118 को जनवरी 2025 से देह व्यापार में धकेला गया था.

Advertisement
X
पुलिस ने लड़कियों को अलग-अलग जिलों से रेस्क्यू किया है (File Photo)
पुलिस ने लड़कियों को अलग-अलग जिलों से रेस्क्यू किया है (File Photo)

बिहार पुलिस ने पिछले छह महीनों में राज्य के विभिन्न जिलों में विशेष तलाशी अभियान चलाकर ऐसी 271 लड़कियों को रेस्क्यू किया है, जो यौन शोषण और देह व्यापार में धकेली गई थीं. पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को इस अभियान के बारे में जानकारी दी.

बिहार पुलिस के अफसरों ने पीटीआई को बताया कि इस अवधि के दौरान कथित तौर पर बंधुआ मजदूरी के लिए मजबूर किए गए कुल 506 लड़कों को भी रेस्क्यू किया गया है.

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि रेस्क्यू की गई लड़कियों में से 153 लड़कियां शोषण का सामना कर रही थीं और उन्हें ऑर्केस्ट्रा समूहों में नृत्य करने के लिए मजबूर किया जा रहा था, जबकि 118 को जनवरी 2025 से देह व्यापार में धकेला गया था.

पुलिस ने अब तक इस संबंध में 23 महिलाओं सहित 191 लोगों को गिरफ्तार किया है. बिहार पुलिस के बयान में कहा गया है कि रोहतास, सीवान, सारण, बेतिया, गोपालगंज और बेगूसराय में पुलिस और गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों द्वारा संयुक्त तलाशी के बाद नाबालिग लड़कियों और लड़कों को रेस्क्यू किया गया. पीड़ित लड़कियों में से अधिकांश नेपाल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, असम, ओडिशा, दिल्ली, पंजाब और मध्य प्रदेश की निवासी हैं. 

Advertisement

पुलिस के बयान में कहा गया है कि लड़कियों को जबरन देह व्यापार में धकेलने के लिए विभिन्न जिलों में कम से कम 231 एफआईआर दर्ज की गई हैं और ऑर्केस्ट्रा समूहों में जबरन नृत्य और शोषण के संबंध में 14 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इस मामले में आगे की जांच चल रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement