scorecardresearch
 

आर्यन खान ड्रग्स केस में चार्जशीट के लिए NCB ने कोर्ट से मांगा और 90 दिन का समय

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस की जांच कर रही NCB की SIT ने इस मामले में चार्जशीट दायर करने के लिए कोर्ट से और 90 दिन का समय मांगा है.

Advertisement
X
आर्यन खान (फाइल फोटो)
आर्यन खान (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 180 दिन के अंदर दायर करनी होती है चार्जशीट
  • एसआईटी ने दिया जांच जारी होने का हवाला

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की स्पेशल इंवेस्टिगेटिव टीम (SIT) कर रही है. NCB की एसआईटी ने मुंबई के सेशन कोर्ट में आवेदन कर अदालत से चार्जशीट दायर करने के लिए और समय मांगा है. एसआईटी ने कोर्ट को बताया है कि मामले की जांच अभी जारी है.

एसआईटी ने मामले की जांच जारी होने का हवाला देते हुए कोर्ट से कहा है कि चार्जशीट फाइल करने के लिए और वक्त चाहिए. आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच कर रही एनसीबी की एसआईटी ने मुंबई के सेशन कोर्ट में आवेदन कर चार्जशीट के लिए और 90 दिन का वक्त देने का आग्रह किया है. एनसीबी की ओर से सेशन कोर्ट में ये आवेदन ऐसे समय दिया गया है जब चार्जशीट दायर करने के लिए 180 दिन की समय-सीमा समाप्त होने वाली है.

गौरतलब है कि आर्यन ड्रग्स केस के 180 दिन 2 अप्रैल को पूरे हो जाएंगे. नियमों के मुताबिक 2 अप्रैल तक एनसीबी की एसआईटी को इस मामले में चार्जशीट दायर कर देना चाहिए. एसआईटी ने तय समय समाप्त होने से पहले कोर्ट में आवेदन देकर चार्जशीट दायर करने के लिए और समय दिए जाने की मांग कर दी है.

Advertisement

एनसीबी ने इस मामले में आर्यन खान समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें से 18 आरोपी जमानत पर बाहर हैं जबकि दो विदेशी फिलहाल जेल में बंद हैं. बता दें कि एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर छापेमारी कर ड्रग्स पार्टी का खुलासा किया था. 2 अक्टूबर 2021 को एनसीबी ने क्रूज शिप से आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा समेत कुल आठ लोगों को पकड़ा था. आर्यन के पास से ड्रग्स की बरामदगी नहीं हुई थी लेकिन उनको कई रातें जेल में बितानी पड़ी थी जिसके बाद जमानत मिल सकी थी.

 

Advertisement
Advertisement