झारखंड (Jharkhand) के दुकमा (Dumka) में महिला को उसके प्रेमी ने चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद वह मौके से भाग गया. घायल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना को अंजाम देने वाला प्रेमी और उसका दोस्त फरार चल रहे हैं. पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है.
दरअसल, पति से तलाक लेने के बाद महिला अपने मायके काठीकुंड थाना क्षेत्र में रह रही थी. मायके में रहने के दौरान उसे एक युवक से प्यार हो गया. बताया गया कि बीते कई दिनों से महिला का अपने प्रेमी के साथ मन-मुटाव चल रहा था. कई दिनों से दोनों के बीच बातचीत भी नहीं हो रही थी.
सोमवार को प्रेमी अपने दोस्त को लेकर महिला के घर पहुंचा. महिला घर में अकेली थी. इसके बाद प्रेमी के दोस्त ने महिला को पकड़कर उसका मुंह बंद कर दिया. फिर दोनों मिलकर महिला को घर के पास ही जंगल में घसीट ले गए.
पहले की मारपीट, फिर चाकू से गोदा
जंगल ले जाने के बाद प्रेमी और उसके दोस्त ने महिला को जमकर पीटा. फिर गुस्से में पागल प्रेमी ने चाकू से महिला के शरीर पर एक के बाद एक कई वार किए. खून से लथपथ महिला को अधमरी हालत में छोड़कर दोनों आरोपी मौके से भाग निकले.
परिवार वाले अस्पताल लेकर पहुंचे
घर पहुंचे परिवार वालों ने जब देखा कि महिला घर पर नहीं है, तो उन्होंने आस-पास उसकी तलाश की. फिर उन्हें महिला के जंगल में पड़े होने की जानकारी मिली. परिवार के लोग गंभीर रूप से जख्मी हालत में महिला को इलाज के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे. साथ ही घटना की जानकारी काठीकुंड थाना पुलिस को भी दी.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
काठीकुंड थाना पुलिस ने महिला के परिवार वालों की शिकायत के आधार पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. अब पुलिस आरोपी प्रेमी और उसके साथी की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि घायल महिला की हालत गंभीर है. उसका अस्पताल में इलाज जारी है.