scorecardresearch
 

Rajasthan: नाना की तिजोरी से की थी 40 लाख की चोरी, हैसियत से ज्यादा खर्च ने पहुंचा दिया जेल

Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले में 9 महीने पहले हुई करीब 40 लाख की चोरी की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया. पुलिस ने चोरी के आरोपी में परिवार के ही एक सदस्य को अरेस्ट किया है.

Advertisement
X
40 लाख की चोरी में आरोपी गिरफ्तार
40 लाख की चोरी में आरोपी गिरफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बारां में हुई 40 लाख की चोरी का पर्दाफाश
  • परिवार के सदस्य ने ही की थी चोरी, अरेस्ट

Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अटरू थाना पुलिस ने करीब 9 महीने पहले हुई चोरी की वारदात का खुलासा किया. यह चोरी करीब 40 लाख रुपये की हुई थी. पुलिस ने मामले में परिवार के ही एक सदस्य को गिरफ्तार कर आरोपी के पास से चोरी किया हुआ कैश और ज्वेलरी बरामद कर ली है.

बीते साल 22 जून की रात अटरू थाना क्षेत्र के मुंडला बिसौती गांव के एक मकान में तिजोरी तोड़ कर 30 लाख रुपये कैश और करीब 10 लाख रुपये के जेवर की चोरी हुई थी. मामले में अटरू थाना पुलिस समेत कई पुलिस अधिकारियों ने जांच की. लेकिन किसी को भी सफलता नहीं मिली.

इसके बाद, एसपी कल्याणमल मीणा ने मामले की जांच कोतवाली थानाधिकारी मांगेलाल यादव को दी. उन्होंने स्पेशल टीम बना कर मामले का पर्दाफाश किया है.

पुलिस ने परिवादी पांचूलाल मीणा की ओर से दी रिपोर्ट के आधार पर परिवारजनों से गहन पूछताछ शुरू की. पुलिस को परिवादी की लड़की के बेटे संदीप पर शक गहरा गया. पुलिस ने उस पर कई दिन तक निगरानी रखी. इस दौरान आरोपी की ओर हैसियत से ज्यादा लगातार खर्च ने पुलिस का शक और मजबूत कर दिया.

आरोपी ने कबूल किया जूर्म

Advertisement

आखिरकार पुलिस की ओर कड़ी पूछताछ में आरोपी ने चोरी करने के जुर्म को कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर चोरी गए सभी जेवर और साढ़े पांच लाख रुपये नकद बरामद कर लिए हैं. बाकी रुपयों की बरामदगी के लिए पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड की मांग करेगी.

इस मामले में कोतवाली थानाधिकारी मांगेलाल यादव के अतिरिक्त, साइबर एक्सपर्ट सहायक उपनिरीक्षक जगदीशचंद्र, परशुराम, हरीश भाटी और प्रवीण कुमार की अहम भूमिका रही है. पुलिस अधीक्षक की ओर से पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की गई है. 

(राम मेहता की रिपोर्ट)


 

Advertisement
Advertisement