एक आतंकी का वीडियो देखकर सुरक्षाबलों के होश उड़ जाएंगे. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शूट इस वीडियो में आतंकियों को ट्रेनिंग देते हुए दिखाया जा रहा है. इसमें ट्रेनिंग देने वाला हिजबुल आतंकी नसीर पंडित है, जो पुलिस की वर्दी छोड़ कर आतंकी बन गया था. ट्रेनिंग के इस नए वीडियो में आतंक की गोलीबारी सरहद के अंदर से गूंज रही है.
सूत्रों के मुताबिक आतंकी ट्रेनिंग का ये वीडियो करीब दो से तीन महीने पुराना है. लेकिन टेरर की तस्वीरें जम्मू और कश्मीर में किसी बड़ी साजिश का साफ सिग्नल दे रही हैं. वीडियो में उल्टी कैप से स्टाइल में गोली चला रहा शख्स नसीर पंडित है. आतंक का सारा ताना बाना इसी आतंकी ने बुना है. इसकी इशारे में इस ट्रेनिंग को अंजाम दिया जा रहा है.
जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में शूट किए गए इस वीडियो के एक-एक फ्रेम को एजेसियां जांच परख रही हैं. ताकि तस्वीरों मे दिख रहे हर आतंकी की पहचान की जा सके. इस वीडियो के अगले हिस्से में नसीर पंडित के वो शार्गिद भी दिख रहे हैं, जिन्होंने अपने गुरू के हुक्म पर बंदूक थाम रखी है. उसके एक इशारे पर गोली टारगेट पर चल पड़ती है.
इस नए वीडियो ने नए सिरे से कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पहला सवाल कि क्या आतंकी अब जम्मू और कश्मीर की सरहदों में ही ट्रेनिंग कैंप की बुनियाद डाल रहे हैं. दूसरा कि क्या हिज्बुल कमांडर खुद अपने साथियों को आतंक के बम गोले की घुट्टी पिला रहे हैं. तीसरा कि क्या हमारी सुरक्षा एजेंसियों की
इंटेलीजेंस फेल है.
बताते हैं कि हिज्बुल का कमांडर नसीर पंडित कभी जम्मू और कश्मीर पुलिस में सिपाही हुआ करता था. खाकी से खून तक सफर तय करते हुए नसीर हिज्बुल कमांडर बन बैठा.
आतंकियों को ट्रेनिंग का जिम्मा उसने संभाल लिया. हालांकि पिछले महीने एनकाउंटर में नसीर का खेल खत्न हो गया. लेकिन नए वीडियो ने उसके खूनी इरादों का ट्रेलर तो दिखा ही दिया.