scorecardresearch
 

नवी मुंबई में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी, एक शख्स ने लालच में गंवा दिए एक करोड़ से ज्यादा

सीनियर इंस्पेक्टर गजानन कदम ने बताया कि शातिर जालसाजों ने 13 फरवरी से 5 मई के बीच विभिन्न अवसरों पर खारघर निवासी पीड़ित से संपर्क किया और उसे शेयर ट्रेडिंग में शामिल होकर आकर्षक रिटर्न का आश्वासन दिया. जिसके चलते उससे अलग-अलग बैंक खातों में पैसे डलवाए गए.

Advertisement
X
साइबर पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है
साइबर पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है

महाराष्ट्र के नवी मुंबई शहर में एक शख्स लालच में आकर धोखेबाज़ों का शिकार हो गया. जिन्होंने उस शख्स को एक करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगा दिया. पीड़ित को अच्छे रिटर्न के लिए शेयर ट्रेडिंग का लालच देकर धोखेबाजों ने ठगी की वारदात को अंजाम दे डाला. 

नवी मुंबई साइबर पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक गजानन कदम ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि इस संबंध में रविवार को एक ऐप और एक वेबसाइट के मालिकों समेत 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. 

सीनियर इंस्पेक्टर गजानन कदम ने बताया कि शातिर जालसाजों ने 13 फरवरी से 5 मई के बीच विभिन्न अवसरों पर खारघर निवासी पीड़ित से संपर्क किया और उसे शेयर ट्रेडिंग में शामिल होकर आकर्षक रिटर्न का आश्वासन दिया. जिसके चलते उससे अलग-अलग बैंक खातों में पैसे डलवाए गए. 

पुलिस अफसर ने कहा कि पीड़ित ने उन लोगों के झांसे में आकर विभिन्न बैंक खातों में 1,07,09,000 रुपये जमा किए, लेकिन जब उसने शेयरों में निवेश किए गए पैसे का रिटर्न और रिफंड मांगा, तो जालसाज जवाब देने में नाकाम रहे. इसके बाद पीड़ित को इस बात का अहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. तब जाकर वो शख्स शिकायत लेकर साइबर पुलिस के पास पहुंचा. 

Advertisement

वरिष्ठ निरीक्षक गजानन कदम के मुताबिक, शिकायत के आधार पर पुलिस ने रविवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी) और 34 (सामान्य इरादा) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है. अब इस मामले में छानबीन जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement