scorecardresearch
 

'वोट नहीं दिया तो 350 कटेंगे', EC के नाम पर फेक न्यूज फैलाने वालों के पीछे दिल्ली पुलिस

चुनाव आयोग के नाम से सोशल मीडिया पर एक फेक न्यूज फैलाई जा रही है. फर्जी मैसेज में लिखा है कि आयोग का निर्देश है कि जो वोट नहीं देगा, उसके अकाउंट से 350 रुपये काट लिए जाएंगे. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

Advertisement
X
वॉट्सऐप पर फैलाई जा रही अफवाह. (फाइल फोटो)
वॉट्सऐप पर फैलाई जा रही अफवाह. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1 दिसंबर को EC ने दर्ज कराई शिकायत
  • दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जांच में जुटी

सोशल मीडिया पर अब चुनाव आयोग के नाम से एक फेक न्यूज फैलाई जा रही है. वॉट्सऐप पर चुनाव आयोग के नाम से मैसेज वायरल किया जा रहा है जिसमें लिखा है कि अगर आपने वोट नहीं दिया तो आपके अकाउंट से 350 रुपये काट लिए जाएंगे. मामला सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. अब मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुरू कर दी है. 

चुनाव आयोग ने 1 दिसंबर को इसकी शिकायत की है. मामले में FIR भी दर्ज कराई गई है. शिकायत में बताया गया है कि सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल करते हुए फेक न्यूज फैलाई जा रही है जिसमें कहा गया है कि "इलेक्शन कमिशन की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं कि जो नागरिक वोट नहीं देगा उसके बैंक अकाउंट से 350 रुपये काटे जाएंगे." 

शिकायत में आगे बताया गया कि ये फेक न्यूज वॉट्सऐप पर फैलाई जा रही है जिसकी हेडिंग में लिखा है कि "नहीं दिया वोट तो बैंक एकाउंट से कटेंगे 350 रुपयेः आयोग."

शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटजिक ऑपरेशन (IFSO) यूनिट ने जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस आईपीसी की धारा 171G के तहत केस दर्ज कर लिया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement