महाराष्ट्र के पुणे शहर में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. महाराष्ट्र के पुणे में एक पति ने कुल्हाडी से अपनी पत्नी का सिर काट दिया और फिर पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर पैदल ही थाने पहुंच गया. यह मंजर देखकर राहगीर और पुलिस वाले भी हैरान रह गए.
पुणे के कात्रज इलाके मे गंगा ओशीयन सोसायटी मे वॉचमन का काम करने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. आरोपी रामू चव्हाण को अपनी पत्नी से 2 बेटे और 3 बेटियां यानी 5 संतान है. जानकारी के मुताबिक उनकी अपनी पत्नी के साथ एक महीने से अनबन चल रही थी. इस शख्स ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी.
हत्या करने के बाद आरोपी शख्स ने एक हाथ में कुल्हाड़ी और एक हाथ में पत्नी का सिर पकड़ रखा था. जिसे देखकर सड़क पर चल रहे लोग चौंक गए. आरोपी शख्स कुल्हाड़ी और पत्नी का सिर लेकर खुद ही थाने की पहुंच गया. उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.