scorecardresearch
 

बेखौफ बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर का सरेआम किया कत्ल...

समाज में आम इंसानों की और गुनहगारों की अपनी जगह होती है. आमतौर पर गुनहगारों को सलाखों के पीछे यानी जेल में रखा जाता है. लेकिन जब जेल के अंदर और बाहर हर जगह गुनाह और गुनहगारों का ही राज हो तब क्या हो?

Advertisement
X
प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या
प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या

समाज में आम इंसानों की और गुनहगारों की अपनी जगह होती है. आमतौर पर गुनहगारों को सलाखों के पीछे यानी जेल में रखा जाता है. लेकिन जब जेल के अंदर और बाहर हर जगह गुनाह और गुनहगारों का ही राज हो तब क्या हो?

राजधानी दिल्ली की हालत कुछ ऐसी ही है. जेल में गैंगवार और जेल के बाहर खुलेआम कत्ल की वारदात हुई. दिल्ली का ऐसा सच जो दिल्ली की कानून-व्यवस्था का अंदाजा कराता है. बीच सड़क पर कार को टक्कर मारने के बाद कार में बैठे-बैठे दूसरी कार में सवार शख्स को गोली मार दी गई. इसके बाद भी जब मन नहीं भरा तो कातिलों की टोली कार से नीचे उतरी और तब तक गोली चलाती रही जब तक सामने वाली की जान नहीं गई.

देश की राजधानी दिल्ली में कार में सवार कातिलों को जरा सा भी पुलिस या कानून का कोई खौफ नहीं. राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में कैमरे के अंदर ऐसी तस्वीरें कैद हुईं. जिसमें तेज रफ्तार से दो कारों में टक्कर हुई. दाईं तरफ वाली कार ने बाईं कार को जानबूझ कर टक्कर मार कर रोकने की कोशिश की. इसके बाद जैसे ही दोनों कार रुकीं तो अचानक एक हमलावर बाईं तरफ से उतरकर आया और दूसरी कार में डाइविंग सीट पर बैठे शख्स को गोली मार दी. गोली मार कर वो वापस अपनी कार में आकर बैठ गया. उसके बैठते ही आगे की सीट पर बाईं ओर बैठे शख्स ने कार से ही गोली चलाईं.

Advertisement

फायरिंग के बाद कुछ कदम आगे जाते ही कार फिर रुकी और एक साथ तीन हमलावर कार से नीचे उतरें. दो हमलावर फिर से दूसरी कार के ड्राइविंग सीट के पास पहुंचें. इनमें से एक ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. दूसरे शख्स ने ड्राइविंग सीट पर बैठे शख्स पर फिर से गोलियां चलाईं और तीनों हमलावर अपनी कार में बैठकर मौके से निकल गए. यह सबकुछ करीब 50 सेकेंड में हुआ.

हमेशा की तरह पुलिस बाद में आई. जांच की तो पता चला कि जिस आई-10 कार में सवार शख्स को गोली मारी गई उसका नांम रवींद्र था. पेशे से प्रापर्टी डीलर रवींद्र पुलिस के आने से पहले ही दम तोड़ चुका था. जबकि जिस स्विफ्ट डिजायर कार में हमलावर सवार थे उनका कोई सुराग नहीं मिला. शुरुआती जांच के मुताबिक कत्ल की यह वारदात प्रापर्टी को लेकर हुई है.

 

Advertisement
Advertisement