scorecardresearch
 

कानपुर एनकाउंटर: यूपी-बिहार बॉर्डर पर विकास दुबे गैंग का पोस्टर, सबसे ऊपर अमर दुबे

यूपी पुलिस को विकास दुबे का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. मगंलवार को दिल्ली से सटे फरीदाबाद में पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक होटल में छापेमारी की. वहां से पुलिस के हाथ विकास का एक गुर्गा आ गया.

Advertisement
X
पुलिस लगातार विकास दुबे की तलाश कर रही है
पुलिस लगातार विकास दुबे की तलाश कर रही है

  • करीबी राज्यों की सीमा पर विकास के फोटो चस्पा
  • फरीदाबाद के होटल से भाग निकला विकास!

कानपुर में 8 पुलिसवालों को मौत की नींद सुलाने वाला मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर विकास दुबे अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर है. अब पुलिस ने विकास दुबे और उसकी पत्नी के पोस्टर यूपी से लगे राज्यों की सीमा पर भी चिपकाएं हैं. ताकि वो किसी भी हाल में पकड़ा जाए. हालांकि, मंगलवार को हरियाणा के फरीदाबाद में एक होटल पर छापे के दौरान विकास के फरार हो जाने की ख़बर है. जबकि उसका एक साथी पकड़ा गया और एक खास गुर्गा अमर दुबे मुठभेड़ के दौरान मारा गया.

यूपी पुलिस अब विकास दुबे को पूरी शिद्दत के साथ तलाश कर रही है. हालांकि, उसका कोई सुराग अभी तक नहीं मिला है. मगंलवार को दिल्ली से सटे फरीदाबाद में पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक होटल पर छापेमारी की. वहां से पुलिस के हाथ विकास का एक गुर्गा आ गया. उसने पकड़े जाने के बाद पुलिस को बताया कि विकास भी वहीं मौजूद था. लेकिन वो छापे की सूचना मिलते ही वहां से भाग निकला. अब पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

ज़रूर पढ़ेः कुख्यात विकास दुबे ने थाने में किया था मंत्री का मर्डर, जानें खूनी दास्तान

उधर, मंगलवार को मुठभेड़ में मारे गए अमर दुबे का एक पोस्टर वायरल हो रहा है, पोस्टर में विकास दुबे से जुड़े कई बदमाशों के नाम हैं. जहां अमर दुबे का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है. बताया जाता है कि अमर दुबे गैंगस्टर विकास दुबे का बॉडीगार्ड था. बता दें कि हमीरपुर के मौदाहा में एक एनकाउंटर में अमर दुबे को मार गिराया गया है. उसे विकास दुबे का दाहिना हाथ माना जाता था. अमर गैंगस्टर विकास दुबे गैंग का शूटर था.

2 जुलाई की रात कानपुर देहात के बिकरू गांव में शूटआउट के मामले में भी अमर दुबे की तलाश थी. यूपी पुलिस ने जिन अपराधियों की तस्वीरें जारी की थी, उसमें अमर दुबे का नाम सबसे ऊपर था. पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, वो मुख्य आरोपी विकास दुबे के चचेरे भाई का लड़का था.

Must Read: कानपुर मुठभेड़ के बाद एक्शनः दर्जनों लोग हिरासत में, 500 मोबाइल सर्विलांस पर

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो विकास के पर्सनल बॉडीगार्ड का भी काम करता था. वो हमेशा असलहे से लैस रहता था. पुलिस को अमर के विकास दुबे के साथ ही भागने की जानकारी तब हुई जब पुलिस को उसकी कार औरैया-दिबियापुर हाइवे पर मिली थी. कार के अंदर मिले दस्तावेजों से अमर के लखनऊ स्थित घर का पता चला था.

Advertisement

एनकाउंटर में मारे गए अमर दुबे की इसी 29 जून को शादी हुई थी. अमर दुबे, विकास के चचेरे भाई संजय दुबे का बेटा था. अमर के सगे चाचा अतुल और विकास दुबे के मामा प्रेम प्रकाश का 3 जुलाई को पुलिस ने बिकरू गांव के पास एनकाउंटर किया था. अमर अपने चाचा अतुल दुबे के साथ विकास दुबे का मुख्य शूटर था.

Advertisement
Advertisement