कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी विकास दुबे की तलाश जारी है. इस बीच विकास दुबे के बिकरू गांव में पुलिस टीम की पहुंची है. पुलिस को विकास दुबे के असलहों की तलाश है. इसके लिए विकास दुबे के घर के पास बने दो कुएं का पानी निकाला जा रहा है. इसके साथ ही ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है.
इससे पहले विकास दुबे को दबोचने में लगी यूपी पुलिस जब हमीरपुर पहुंची तो वहां उसका सामना गैंगस्टर के दाएं हाथ अमर दुबे से हुआ. अमर दुबे 2 जुलाई की रात विकास दुबे के साथ पुलिस टीम पर फायरिंग करने का आरोपी है. अमर दुबे का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया. उसके पास से ऑटोमेटिक हथियार और एक बैग मिला है.
विकास दुबे का बॉडीगार्ड था एनकाउंटर में ढेर अमर दुबे, 29 जून को ही हुई थी शादी
अमर दुबे के मारे जाने के थोड़ी देर बाद कानपुर में विकास दुबे के एक और साथी को पुलिस ने पकड़ लिया. 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश श्यामू वाजपेयी और पुलिस के बीच एनकाउंटर हुआ, जिसमें श्यामू घायल हो गया है. उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही विकास दुबे के बाकी साथियों की तलाश तेज है.
UP: विकास दुबे के करीबी अमर दुबे का एनकाउंटर, हमीरपुर में मार गिराया गया
मंगलवार देर शाम विकास दुबे के फरीदाबाद के एक होटल में छिपे होने की खबर मिली थी. फरीदाबाद पुलिस को इस होटल पर दबिश से विकास दुबे तो हाथ नहीं लगा, लेकिन उसके 3 राजदारों को दबोचने में पुलिस जरूर कामयाब रही. ये वो राजदार हैं जिन्हें पुलिस ने फरीदबाद के न्यू इंद्रानगर कॉम्पलेक्स से गिरफ्तार किया है.
दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे के गुर्गे ने फायरिंग की. जवाब में पुलिस टीम की तरफ से भी फायरिंग की गई. मामूली मुठभेड़ के बाद पुलिस ने विकास दुबे के गुर्गे प्रभात को पकड़ लिया. प्रभात के साथ ही विकास दुबे कानपुर से फरीदाबाद आया था. आरोपी के पास से 4 रिवाल्वर बरामद हुए हैं जिनमें दो सरकारी हैं.
हमीरपुर में एनकाउंटर-फरीदाबाद में छापा, जानें विकास दुबे केस में 24 घंटे में क्या हुआ
फरीदाबाद पुलिस ने गेस्ट हाउस से मिले तमाम सबूत यूपी एसटीएफ को सौंप दिए हैं. पुलिस को यकीन है कि विकास दुबे दिल्ली-एनसीआर में कहीं छिपा हो सकता है. यूपी एसटीएफ की एक टीम दिल्ली-एनसीआर में डटी है, तो यूपी की पुलिस वो हर कोना तलाश रही है जहां विकास दुबे के सुराग मिल सकते हैं.