scorecardresearch
 

कोरोना वायरस से अमेरिका में 419 लोगों की मौत, दुनिया में आंकड़ा 14,000 के पार

चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दुनिया भर के 190 देश कोरोना की चपेट में आ गए हैं. चीन में कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है तो बाकी दुनिया में कोरोना से लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अमेरिका में अबतक 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इटली के बाद स्पेन में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है.

Advertisement
X
पूरा यूरोप कोरोना की चपेट में
पूरा यूरोप कोरोना की चपेट में

  • इटली के बाद स्पेन में बढ़ रहा संक्रमण
  • दुनिया के 190 देश कोरोना की चपेट में
  • पाकिस्तान में अबतक 5 लोगों की मौत

वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने अब पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 14,611 तक पहुंच गई है. अब इस वायरस का सबसे ज्यादा संक्रमण इटली और स्पेन में देखने को मिल रहा है. पूरे यूरोप में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है.

अमेरिका में 33,546 कन्फर्म केस

अमेरिका में एक दिन में 100 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कुल कन्फर्म केस की संख्या 33,546 हो गई है. एक रिपब्लिकन सेनेटर रैंड पॉल भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. वह यूएस में पहले सेनेटर हैं जिनमें कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. अमेरिका में अबतक कोरोना से कुल 419 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: LIVE: मेट्रो-ट्रेन-बस बंद, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, मरीजों की संख्या हुई 417

व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि न्यूयार्क, कैलिफोर्निया और वाशिंगटन कोरोना का केंद्र बना हुआ है. उन्होंने कहा कि वे 10 दिनों तक हर रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. न्यूयार्क में सबसे ज्यादा 15,000 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. जबकि न्यूयार्क में अबतक 114 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. ट्रंप ने न्यूयार्क में नेशनल गार्ड को लगाने की भी घोषणा की.

ईटली में कोरोना से 3,405 लोगों की मौत

चीन में कोरोना का कहर कम हो गया है लेकिन कोरोना ने पूरे यूरोप को अपना निशाना बनाया है. यूरोप के ज्यादातर देशों में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 5,476 तक पहुंच गया है. दुनिया में किसी भी देश में कोरोना से होने वाली मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. जबकि कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 59,138 हो गई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस ऐसे घुसता है आपके शरीर में, आसानी से समझिए इन 12 तस्वीरों में

स्पेन और फ्रांस में मौत का आंकड़ा बढ़ा

इटली में कोरोना से मौत का आंकड़ा चीन से भी बड़ा हो गया है. जबकि तीसरे नंबर पर स्पेन है जहां मौत की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्पेन में वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,772 हो गई है, जबकि इस बीमारी की चपेट में आने वालों की संख्या 28,776 हो गई है. फ्रांस में भी मौत का आंकड़ा 676 तक पहुंच गया है. यहां कुल कन्फर्म केस की संख्या 16,018 हो गई है.

Advertisement

दुनिया के किस देश में कोरोना से कितने लोगों की अबतक हुई मौत

चीन 3,248

इटली 5,476

स्पेन 1,772

ईरान 1,685

फ्रांस 674

अमेरिका 419

ब्रिटेन 281

नीदरलैंड 179

दक्षिण कोरिया 111

स्विट्जरलैंड 98

जर्मनी 94

बेल्जियम 75

पाकिस्तान- 5

Advertisement
Advertisement