scorecardresearch
 

NCR में खुल रही हैं दुकानें लेकिन दिल्ली से नोएडा-गाजियाबाद आना अब भी मुश्किल!

लॉकडाउन चार को लेकर अधिकतर राज्यों ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में भी शर्तों के साथ दुकानें खुल रही हैं लेकिन राजधानी दिल्ली से इन शहरों में आने वालों की एंट्री में अभी भी मुश्किलें हैं.

Advertisement
X

  • नोएडा में ऑड-ईवन के साथ खुले बाजार
  • दिल्ली बॉर्डर पर अभी भी पहले जैसी स्थिति
देश में लागू लॉकडाउन 4.0 को अब तीन दिन बीत गए हैं. केंद्र की गाइडलाइन्स के बाद राज्यों ने भी अपने-अपने अनुसार दिशा-निर्देश जारी किए हैं और अब जीवन सामान्य होने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. राजधानी दिल्ली और उससे सटे नोएडा-गाजियाबाद में भी अब बाज़ार खुलना शुरू हुए हैं इसके लिए ऑड ईवन का फॉर्मूला अपनाया गया है. लेकिन चिंता की बात ये है कि अभी इन जिलों ने दिल्ली से सटे बॉर्डर को बंद किया हुआ है.

नोएडा-गाजियाबाद में खुल गए बाज़ार

उत्तर प्रदेश की सरकार ने बीते दिनों प्रदेश के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की. इसके अनुसार, कंटेनमेंट ज़ोन को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में दुकानें और बाज़ार खोलने की अनुमति दे दी गई. हालांकि, इसके लिए ऑड ईवन का फॉर्मूला अपनाया गया और स्थानीय प्रशासन-बाजार के बीच सहमति के आधार पर कुछ दुकानें एक दिन और बाकी दुकानें दूसरे दिन खोलने का फॉर्मूला अपनाने को कहा गया.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

साथ ही दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क समेत अन्य नियमों का पालन करने को कहा गया. रेस्तरां-मिठाई की दुकानों के लिए होम डिलीवरी को अनिवार्य कर दिया गया, फूड डिलीवरी ऐप को भी राहत दी गई. नोएडा के लिए अलग से जारी गाइडलाइन में बाजार और अधिकारियों की बैठक की बात भी कही गई.

नोएडा में अभी भी बिना पास एंट्री नहीं, डीएम ने जारी किए नए दिशा-निर्देश

यानी, 21 मई से कुल मिलाकर गाजियाबाद, नोएडा में दुकानें खुलना शुरू हो ही गई हैं. लेकिन अभी बॉर्डर को अभी बंद रखा गया है.

आसान नहीं है दिल्ली से आना...

राजधानी दिल्ली में जब लॉकडाउन 4.0 के निर्देश जारी किए गए तो बॉर्डर को खोल दिया गया और एक राज्य से दूसरे राज्य जाने वाले लोगों को राहत दी गई. लेकिन, उत्तर प्रदेश की सरकार ने अभी इसको लेकर अनुमति नहीं दी. यानी, अगर किसी को दिल्ली से नोएडा या गाजियाबाद आना हो तो वह नहीं आ सकता है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

हालांकि, अगर किसी के पास ई-कार्ड यानी प्रशासन द्वारा जारी किया जा रहा पास हो तो उसे प्रवेश की अनुमति मिल सकती है. ऐसे में दिल्ली से नोएडा नौकरी करने आने वालों के लिए या किसी अन्य काम से आने वालों के लिए मुश्किलें लगातार बनी हुई हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement