कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
केंद्रीय मंत्री द्वारा लिखी चिट्ठी के अनुसार, महाराष्ट्र के नांदेड़ में स्थित गुरुद्वारा हुजूर साहिब और पंजाब के गुरुद्वारा तख्त श्री पटना साहिब में करीब 5000 श्रद्धालु फंसे हुए हैं. ये सभी लॉकडाउन की वजह से वहां फंस गए हैं और अपने परिवार से दूर करीब इन्हें 1 महीना हो गया है.
Urge PM @narendramodi ji to ask @RailMinIndia to run spl trains to repatriate the pilgrims stranded at HazurSahib & PatnaSahib. They need to go home to harvest wheat as entire yr income depends on that. They may be scanned & sent to Pb where they will be tested again on arrival. pic.twitter.com/FXPfkDIFSm
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) April 13, 2020
सभी श्रद्धालुओं के लिए गुरुद्वारों द्वारा रहने और खाने की व्यवस्था की गई है. अब केंद्रीय मंत्री ने अपील की है कि इन सभी के घर जाने की व्यवस्था की जाए, क्योंकि 15 अप्रैल से फसल काटने की प्रक्रिया शुरू होगी. मंत्री का कहना है कि ये सभी पूरी तरह से खेती पर निर्भर हैं, ऐसे में इन्हें घर वापस जाने दिया जाएं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
गौरतलब है कि बैसाखी के त्योहार के बाद से ही उत्तर भारत समेत कई क्षेत्रों में फसल कटाई शुरू हो जाती है, ऐसे में किसानों और मजदूरों के सामने लॉकडाउन के बीच बड़ा संकट आ गया है.
इस वक्त देश में कोरोना वायरस के मामले महाराष्ट्र में ही सर्वाधिक सामने आए हैं, इसके अलावा अगर पंजाब की बात करें तो पिछले कुछ दिनों में यहां केस में तेजी आई है. दोनों ही राज्यों ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय किया है.