scorecardresearch
 

पटना-नांदेड़ में फंसे पंजाब के 5000 सिख श्रद्धालु, मंत्री ने PM को चिट्ठी लिख मांगी मदद

कोरोना वायरस संकट के बीच करीब पांच हजार सिख श्रद्धालु पंजाब-महाराष्ट्र के गुरुद्वारे में फंसे हैं. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है.

Advertisement
X
शुरू हो गया है फसल की कटाई का सीजन
शुरू हो गया है फसल की कटाई का सीजन

  • नांदेड़-पटना में फंसे 5000 सिख श्रद्धालु
  • केंद्रीय मंत्री ने पीएम को चिट्ठी लिख मांगी मदद
कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, जिसकी मियाद 14 अप्रैल को पूरी होगी. लॉकडाउन की वजह से सबकुछ बंद है, ऐसे में जो जहां पर था वहां ही थम गया. इसी संकट के बीच केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. लॉकडाउन की वजह से पंजाब और महाराष्ट्र में करीब 5000 सिख श्रद्धालु फंस गए हैं, मंत्री ने अब पीएम से इस मामले में मदद मांगी है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

केंद्रीय मंत्री द्वारा लिखी चिट्ठी के अनुसार, महाराष्ट्र के नांदेड़ में स्थित गुरुद्वारा हुजूर साहिब और पंजाब के गुरुद्वारा तख्त श्री पटना साहिब में करीब 5000 श्रद्धालु फंसे हुए हैं. ये सभी लॉकडाउन की वजह से वहां फंस गए हैं और अपने परिवार से दूर करीब इन्हें 1 महीना हो गया है.

Advertisement

सभी श्रद्धालुओं के लिए गुरुद्वारों द्वारा रहने और खाने की व्यवस्था की गई है. अब केंद्रीय मंत्री ने अपील की है कि इन सभी के घर जाने की व्यवस्था की जाए, क्योंकि 15 अप्रैल से फसल काटने की प्रक्रिया शुरू होगी. मंत्री का कहना है कि ये सभी पूरी तरह से खेती पर निर्भर हैं, ऐसे में इन्हें घर वापस जाने दिया जाएं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

गौरतलब है कि बैसाखी के त्योहार के बाद से ही उत्तर भारत समेत कई क्षेत्रों में फसल कटाई शुरू हो जाती है, ऐसे में किसानों और मजदूरों के सामने लॉकडाउन के बीच बड़ा संकट आ गया है.

इस वक्त देश में कोरोना वायरस के मामले महाराष्ट्र में ही सर्वाधिक सामने आए हैं, इसके अलावा अगर पंजाब की बात करें तो पिछले कुछ दिनों में यहां केस में तेजी आई है. दोनों ही राज्यों ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय किया है.

Advertisement
Advertisement