क्या आपको पता है कि इंसानों में सबसे पहले कोरोना वायरस की खोज किसने की थी? कैसे पता चला था इस वायरस का? यह एक महिला वैज्ञानिक थीं. आइए जानते हैं इस महिला वैज्ञानिक की कहानी, जिसने पहली बार कोरोना वायरस की खोज की थी.
"/> क्या आपको पता है कि इंसानों में सबसे पहले कोरोना वायरस की खोज किसने की थी? कैसे पता चला था इस वायरस का? यह एक महिला वैज्ञानिक थीं. आइए जानते हैं इस महिला वैज्ञानिक की कहानी, जिसने पहली बार कोरोना वायरस की खोज की थी.
"/> क्या आपको पता है कि इंसानों में सबसे पहले कोरोना वायरस की खोज किसने की थी? कैसे पता चला था इस वायरस का? यह एक महिला वैज्ञानिक थीं. आइए जानते हैं इस महिला वैज्ञानिक की कहानी, जिसने पहली बार कोरोना वायरस की खोज की थी.
"/>
 

56 साल पहले इस महिला वैज्ञानिक ने की थी कोरोना वायरस की खोज

क्या आपको पता है कि इंसानों में सबसे पहले कोरोना वायरस की खोज किसने की थी? कैसे पता चला था इस वायरस का? यह एक महिला वैज्ञानिक थीं. आइए जानते हैं इस महिला वैज्ञानिक की कहानी, जिसने पहली बार कोरोना वायरस की खोज की थी.

Advertisement
X
1963 में ओंटारियो कैंसर इंस्टीट्यूट में इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से वायरस खोजती डॉ. जून अल्मीडा. (फो
1963 में ओंटारियो कैंसर इंस्टीट्यूट में इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से वायरस खोजती डॉ. जून अल्मीडा. (फो

  • डॉ. जून अल्मीडा ने खोजा था कोरोना वायरस को
  • गरीबी में पली-बढ़ी, कम उम्र में नौकरी, दो शादियां
  • HIV की पहली हाई-क्वालिटी तस्वीर भी निकाली

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में अब तक 1.65 लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. 24 लाख से अधिक लोग बीमार हैं. कुछ वैज्ञानिक कहते हैं कि यह चमगादड़ों से इंसानों में आया. जबकि, कुछ लोग कह रहे हैं कि इसे प्रयोगशाला में बनाया गया है. लेकिन क्या आपको पता है कि इंसानों में सबसे पहले कोरोना वायरस की खोज किसने की थी? कैसे पता चला था इस वायरस का? आइए जानते हैं उस वैज्ञानिक की कहानी, जिसने पहली बार कोरोना वायरस की खोज की थी.

कोरोनाः डॉक्टरों ने खोजा नया लक्षण, पैरों पर दिख रहे हैं घाव

बात है 1964 की यानी आज से 56 साल पहले की. एक महिला वैज्ञानिक अपने इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोस्कोप में देख रही थी. तभी उन्हें एक वायरस दिखा जो आकार में गोल था और उसके चारों तरफ कांटे निकले हुए थे. जैसे सूर्य का कोरोना. इसके बाद इस वायरस का नाम रखा गया कोरोना वायरस. इसे खोजने वाली महिला का नाम है डॉ. जून अल्मीडा.

Advertisement

हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के पीछे क्यों पड़े हैं ट्रंप, हुआ खुलासा

साधारण परिवार में जन्मीं, 16 की उम्र में स्कूल छोड़ा

डॉ. जून अल्मीडा ने जिस समय कोरोना वायरस की खोज की थी, तब उनकी उम्र 34 साल की थी. 1930 में स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर के उत्तर-पूर्व में स्थित एक बस्ती में रहने वाले बेहद साधारण परिवार में जून का जन्म हुआ. अल्मीडा के पिता बस ड्राइवर थे. घर आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से जून अल्मीडा को 16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ना पड़ा था.

कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

कम उम्र में बन गई थीं लैब टेक्नीशियन

16 साल की उम्र में ही उन्हें ग्लासगो रॉयल इन्फर्मरी में लैब टेक्नीशियन की नौकरी मिल गई. धीरे-धीरे काम में मन लगने लगा. फिर इसी को अपना करियर बना लिया. कुछ महीनों के बाद ज्यादा पैसे कमाने के लिए वे लंदन आईं और सेंट बार्थोलोमियूज हॉस्पिटल में बतौर लैब टेक्नीशियन काम करने लगीं.

वैज्ञानिकों ने खोजा कोरोना का जीनोम सिक्वेंस, इलाज में मिलेगी मदद

कनाडा में मिली इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी टेक्नीशियन की पद

वर्ष 1954 में उन्होंने वेनेजुएला के कलाकार एनरीक अल्मीडा से शादी कर ली. इसके बाद दोनों कनाडा चले गए. इसके बाद टोरंटो शहर के ओंटारियो कैंसर इंस्टीट्यूट में जून अल्मीडा को लैब टेक्नीशियन से ऊपर का पद मिला. उन्हें इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी टेक्नीशियन बनाया गया. ब्रिटेन में उनके काम की अहमियत को समझा गया. 1964 में लंदन के सेंट थॉमस मेडिकल स्कूल ने उन्हें नौकरी का ऑफर दिया.

Advertisement

खांसी की आवाज से ही पकड़ में आएगा कोरोना, देश में चल रही है रिसर्च

लंदन आने के बाद डॉ. जून अल्मीडा ने डॉ. डेविड टायरेल के साथ रिसर्च करना शुरू किया. उन दिनों यूके के विल्टशायर इलाके के सेलिस्बरी क्षेत्र में डॉ. टायरेल और उनकी टीम सामान्य सर्दी-जुकाम पर शोध ककर रही थी. डॉ. टायरेल ने बी-814 नाम के फ्लू जैसे वायरस के सैंपल सर्दी-जुकाम से पीड़ित लोगों से जमा किए थे. लेकिन प्रयोगशाला में उसे कल्टीवेट करने में काफी दिक्कत आ रही थी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

पहला शोधपत्र खारिज भी कर दिया गया

परेशान डॉ. टायरेल ने ये सैंपल जांचने के लिए जून अल्मीडा के पास भेजे. अल्मीडा ने वायरस की इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोस्कोप से तस्वीर निकाली. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि हमें दो एक जैसे वायरस मिले हैं. पहला मुर्गे के ब्रोकांइटिस में और दूसरा चूहे के लिवर में. उन्होंने एक शोधपत्र भी लिखा, लेकिन वह रिजेक्ट हो गया. अन्य वैज्ञानिकों ने कहा कि तस्वीरे बेहद धुंधली हैं.

virus_042020080109.jpgडॉ. जून अल्मीडा द्वारा खोजे गए कोरोना वायरस की पहली तस्वीर.

लेकिन, डॉ. अल्मीडा और डॉ. टायरेल को पता था कि वो एक प्रजाति के वायरस के साथ काम कर रहे हैं. फिर इसी दौरान एक दिन अल्मीडा ने कोरोना वायरस को खोजा. सूर्य के कोरोना की तरह कंटीला और गोल. उस दिन इस वायरस का नाम रखा गया कोरोना वायरस. ये बात थी साल 1964 की. उस समय कहा गया था कि ये वायरस इनफ्लूएंजा की तरह दिखता तो है, पर ये वो नहीं, बल्कि उससे कुछ अलग है.

Advertisement

1985 में योगा टीचर बन गईं, दूसरी शादी भी की

1985 तक डॉ. जून अल्मीडा बेहद सक्रिय रहीं. दुनियाभर के वैज्ञानिकों की मदद करती रहीं. एंटीक्स पर काम करने लगीं. इसी बीच उन्होंने दूसरी बार एक रिटायर्ड वायरोलॉजिस्ट फिलिप गार्डनर से शादी की. डॉ. जून अल्मीडा का निधन 2007 में 77 साल की उम्र में हुआ. लेकिन उससे पहले वो सेंट थॉमस में बतौर सलाहकार वैज्ञानिक काम करती रहीं. उन्होंने ही एड्स जैसी भयावह बीमारी करने वाले एचाआईवी वायरस की पहली हाई-क्वालिटी इमेज बनाने में मदद की थी. अब उनकी मृत्यु के 13 साल बाद दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस संक्रमण को समझने में उनकी रिसर्च की मदद मिल रही है.

Advertisement
Advertisement