कोरोना वायरस महासंकट के बीच देश में लॉकडाउन लगातार जारी है. इस दौरान कई क्षेत्र ऐसे भी थे, जहां पर सख्ती बरतने के लिए कर्फ्यू लगाया गया था. गुजरात के अहमदाबाद, सूरत और राजकोट में बीते कई दिनों से लगा कर्फ्यू अब हटा लिया गया है. शुक्रवार सुबह से इन तीनों शहरों में लॉकडाउन लागू होगा. यानी जरूरी कामकाज के लिए या सामान लेने के लिए लोग घर से बाहर आ सकेंगे.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि गुजरात में इन तीन जिलों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से उछाल ले रहे थे, इसी के बाद प्रशासन ने यहां सख्ती बढ़ाने का फैसला लिया था. अकेले अहमदाबाद में अबतक कोरोना वायरस के 1500 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिसने प्रशासन की नींद उड़ाने का काम किया.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
अगर पूरे गुजरात की बात करें, तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अबतक राज्य में 2500 के करीब आंकड़े सामने आ चुके हैं, जबकि 100 से अधिक लोगों की जान चली गई है. महाराष्ट्र के बाद देश में किसी राज्य में इतनी मौतों वाला गुजरात दूसरा ही राज्य है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
अहमदाबाद शहर में कोरोना वायरस के मामले अधिक होने का मुख्य कारण तबलीगी जमात से लौटे लोग भी रहे. यहां दिल्ली, इंदौर जैसे शहरों से लोग वापस आए जिसकी वजह से कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई. हालांकि, प्रशासन ने इससे निपटने के लिए टेस्टिंग और सैनिटाइजेशन पर जोर दिया.
बता दें कि देश के कई इलाकों में लगातार कोरोना वायरस का असर काबू में पाया जा रहा है. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, देश में 70 से अधिक ऐसे जिले हैं जहां पर पिछले 14 दिनों में कोरोना वायरस का कोई नया केस नहीं सामने आया है. ऐसे में लॉकडाउन का पालन सख्ती से किया जाए, तो इससे फायदा मिल सकता है.