scorecardresearch
 
Advertisement

ऐसे कर्जदार होते गए अनिल अंबानी क‍ि घर के जेवर तक बेचने पड़े

ऐसे कर्जदार होते गए अनिल अंबानी क‍ि घर के जेवर तक बेचने पड़े

Anil Ambani ने Britain की एक Court में कथित रूप से कहा कि उन्हें खर्च चलाने के लिए घर की jewellery Sell करनी पड़ रही है. यह देखना आश्चर्यजनक और पीड़ादायी है कि कैसे Dhirubhai Ambani के बाद देश की दिग्गज कंपनी का बंटवारा कर बड़ी रकम और एसेट हासिल करने वाले Mukesh Ambani और Anil Ambani दोनों भाइयों में से आज Anil Ambani की यह हालत हो गई है. आइए जानते हैं कि कैसे Anil Ambani कर्जदार बनते गये और कैसे करीब 4 लाख करोड़ की उनकी कंपनियां आज करीब 2 हजार करोड़ रुपये की मार्केट कैप में सीमित हो गई हैं.

Advertisement
Advertisement