कर्ज में डूबे अनिल अंबानी की कंपनी की संपत्ति को बेचने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रिलायंस कैपिटल ने अपनी संपत्तियों के मौद्रिकरण के लिए कदम उठा लिया है. इस पूरी प्रक्रिया के लिए एसबीआई कैपिटल और जेएम फाइनेंस को नियुक्त किया गया है.
एजेंसी सूत्रों ने बताया कि ट्रस्टी द्वारा इसी सप्ताह रुचि पत्र (ईओआई) जारी किया जाएगा. मतलब ये कि जिन लोगों की संपत्ति खरीदने में दिलचस्पी होगी, उन्हें रुचि पत्र दाखिल करना होगा.
इसे हिस्सेदारी के लिए आवेदन माना जाता है. आवेदक रिलायंस कैपिटल में नियंत्रक हिस्सेदारी, या व्यक्तिगत संपत्तियों या अन्य संपत्तियों के लिए बोली लगा सकता है.
आपको बता दें कि रिलायंस कैपिटल अपने कर्जदाताओं को भुगतान करने में चूक कर चुकी है. रिलायंस कैपिटल की महत्वपूर्ण संपत्तियों में रिलायंस सिक्योरिटीज, रिलायंस हेल्थ और रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी है.