शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट से रिटेल निवेशक (Retail Investor) घबराए हुए हैं. लेकिन इस गिरावट से देश के बड़े निवेशकों को भी तगड़ा झटका लगा है. रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में भी बड़ा नुकसान देखने को मिल रहा है.
दरअसल, सितंबर के आखिरी हफ्ते में शेयर बाजार ने न्यू रिकॉर्ड बनाया था. निफ्टी (Nifty) ने 26277 अंक तक पहुंच गया है, जहां से बाजार करीब 10 फीसदी करेक्ट हो चुका है. जिससे हर किसी के पोर्टफोलियो में इसका असर दिख रहा है. तमाम नए निवेशक का कैपिटल भी घटने लगा है. एक से डेढ़ साल के अंदर बाजार में निवेश शुरू करने वालों का सबसे बुरा हाल है.
रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का बुरा हाल
बता दें, सितंबर महीने तक सबकुछ सामान्य था, लेकिन उसके बाद से बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इस गिरावट में हर किसी को नुकसान हुआ है. देश से दिग्गज इंवेस्टर रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो देखकर आप समझ सकते हैं कि इस गिरावट ने किसी को नहीं छोड़ा है.
देश के बड़े निवेशक काफी रिसर्च के बाद किसी कंपनी में निवेश करते हैं, माना जाता है कि बड़े इंवेस्टर्स उन कंपनियों को निवेश के लिए चुनते हैं, जो हर पैमाने पर मजबूत हो. खासकर राकेश झुनझुनवाला इस काम के बड़े प्लेयर माने जाते थे.
मौजूदा गिरावट में रेखा झुनझुनवाला को हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों में 6-24 फीसदी तक गिरावट आई है. कुल मिलाकर झुनझुनवाला परिवार के स्टॉक पोर्टफोलियो में सितंबर तिमाही के बाद से अब तक 13 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि इसी अवधि के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है.
ट्रेंडलाइन के पास मौजूद डेटा के अनुसार, मंगलवार यानी 19 नवंबर तक झुनझुनवाला के स्टॉक पोर्टफोलियो की वैल्यू 40.082.90 करोड़ रुपये थी, जबकि सितंबर तिमाही के अंत में यह 55,095.90 करोड़ रुपये थी, यानी इसमें करीब 13 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई है. इस तरह से पिछले 51 दिनों में झुनझुनवाला फैमिली को करीब 15013 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
टाइटन-टाटा मोटर्स ने दिया झटका!
इसी अवधि के दौरान झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल 5 टॉप शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. निवेश के मूल्य के लिहाज से झुनझुनवाला के टॉप-5 शेयरों में शामिल टाइटन लिमिटेड, कॉनकॉर्ड बायोटेक, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस लिमिटेड, टाटा मोटर्स और मेट्रो ब्रांड्स में सितंबर तिमाही के बाद से 6-24 फीसदी की गिरावट आई है.
टाइटन लिमिटेड (Titan Limited), जिसमें झुनझुनवाला की 5.1 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू 14,741 करोड़ रुपये है. 30 सितंबर के बाद इसमें 15.80 फीसदी की गिरावट आई है. टाटा मोटर्स (Tata Motors) में 30 सितंबर से 20 प्रतिशत की गिरावट आई है. टाटा मोटर्स में रेखा झुनझुनवाला की 1.3 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू करीब 3,741.4 करोड़ रुपये है.
वहीं स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के शेयरों में 30 सितंबर के बाद से 24 प्रतिशत की गिरावट आई है. सितंबर के बाद मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड के शेयरों में 13 प्रतिशत की गिरावट आई है. इस दौरान सबसे कम गिरावट कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड के शेयरो में 6.45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.