scorecardresearch
 

सिर्फ 400 रुपये की बचत से जमा होंगे ₹70 लाख... पोस्‍ट ऑफिस की ये योजना कमाल है!

हम आपको ऐसी ही एक पोस्‍ट ऑफिस स्‍कीम (Post Office Scheme) के बारे में बता रहे हैं, जो आपको या आपकी फैमिली को एक बड़ा अमाउंट दे सकता है. इसमें 400 रुपये की बचत से आप करीब 70 लाख रुपये जमा कर सकते हैं.

Advertisement
X
पोस्‍ट ऑफिस की इस योजना में मिलेंगे 70 लाख रुपये. (Photo: Pixabay)
पोस्‍ट ऑफिस की इस योजना में मिलेंगे 70 लाख रुपये. (Photo: Pixabay)

पोस्‍ट ऑफिस के तहत कई सरकारी योजनाएं संचालित हैं, जो मैच्‍योरिटी पर बिना रिस्‍क अच्‍छा रिटर्न जनरेट कर सकती हैं. लेकिन इसमें जरूरी है कि अच्‍छी बचत करके निवेश किया जाए. अक्‍सर लोग Post Office की छोटी बचत योजनाओं में बहुत कम पैसे से निवेश की शुरुआत करते हैं, जिस कारण उन्‍हें एक बड़ा अमाउंट नहीं मिल पाता है. हालांकि अगर वे एक सही अमाउंट के साथ निवेश की शुरुआत करते हैं तो आने वाले समय में उन्‍हें अच्‍छा-खासा प्रॉफिट मिल सकता है. 

हम आपको ऐसी ही एक पोस्‍ट ऑफिस स्‍कीम (Post Office Scheme) के बारे में बता रहे हैं, जो आपको या आपकी फैमिली को एक बड़ा अमाउंट दे सकता है. डाकघर की ये योजना सुकन्‍या समृद्धि (Sukanya Samriddhi Yojana) है. इस योजना के तहत अभी 8.2 फीसदी का ब्‍याज दिया जा रहा है और यह योजना टैक्‍स फ्री है. 

हर साल कितना कर सकते हैं जमा? 
इस योजना को आप अपनी बिटिया के नाम पर खोल सकते हैं और उसके पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्चे को पूरा कर सकते हैं. सुकन्‍या समृद्धि में 25​0 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक का अमाउंट सालाना निवेश कर सकते हैं. 10 साल से कम उम्र की अपनी बिटिया के लिए आप ये अकाउंट ओपेन कर सकते हैं. इसमें एक परिवार से अधिकतम दो लड़कियों का अकाउंट खुल सकता है. लेकिन अगर जुड़वा बच्‍चे हैं तो 3 लड़कियों का अकाउंट खुल सकता है. 

Advertisement

अकाउंट खोलने की डेट से अधिकतम 15 साल पूरे होने तक इसमें डिपॉजिट किया जा सकता है. अगर किसी फाइनेंशियल ईयर में अकाउंट में कम से कम 250 रुपये जमा नहीं किए जाते हैं तो अकाउंट डिफॉल्‍ट हो जाएगा और इसे दोबारा 15 साल के भीतर ही खुलवा सकते हैं. 

कब निकाला जा सकता है पैसा? 
बिटिया की उम्र 18 साल पूरा होने से पहले माता-पिता इसके अकाउंट का संचालन कर सकते हैं, लेकिन 18 साल पूरा होने के बाद या 10वीं पास करने के बाद इस अकाउंट से पैसे निकाले जा सकते हैं. निकासी एकमुश्‍त या किस्‍तों में हर साल 1 से ज्‍यादा नहीं की जा सकती है. 

कब पूरी होगी मैच्‍योरिटी 
अकाउंट खोलने के डेट से 21 साल बाद इस अकाउंट की मैच्‍योरिटी पूरी होगी, लेकिन डिपॉजिट सिर्फ 15 सालों तक करना होगा. इसके अलावा, 18 साल की आयु होने के बाद बिटिया के विवाह के समय इसकी मैच्‍योरिटी पूरी हो सकती है. 

400 रुपये से 70 लाख रुपये! 
अगर आप अपने बिटिया के नाम पर ये अकाउंट खोलते हैं और मैच्‍योरिटी के बाद 70 लाख रुपये चाहते हैं तो आपको सबसे पहले हर दिन करीब 400 रुपये की बचत करनी होगी, जो महीने में 12500 रुपये हो जाएंगे यानी साल के 1.5 लाख रुपये जमा हो जाएंगे. अब बिटिया के 5 साल की आयु से इसमें सालाना 1.5 लाख रुपये सालाना निवेश करना शुरू करें. 

Advertisement

मैच्‍योरिटी पूरा होने यानी 21 साल बाद बिटिया के नाम पर कुल 69,27,578 रुपये डिपॉजिट रहेंगे. ध्‍यान रहे आपको सिर्फ 15 सालों तक ही निवेश करना है. इसमें सिर्फ ब्‍याज से 46,77,578 रुपये की कमाई होगी और कुल निवेश 22,50,000 रुपये का होगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement