
करीब 7 साल के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम मैच खेलने के लिए भारत पहुंची है. वैसे तो भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हर मैच रोमांच से भरा होता है. लेकिन जब वर्ल्ड कप (World Cup) में दोनों टीमें एक-दूसरे के सामने आती हैं, तो रोमांच कई गुना बढ़ जाता है. एक बार फिर विश्व कप का बिगुल बज चुका है.
भारत और पाकिस्तान India Pakistan Match) के बीच पहला मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. जिसका दोनों देशों से दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट प्रेमी भारत-पाकिस्तान एक बीच जोरदार मुकाबले की उम्मीद लगाए बैठे हैं. जब दोनों देश आपस में मैदान पर टकराते हैं, तो क्रिकेट प्रेमी खिलाड़ियों की तुलना हर स्तर पर करने लगते हैं. यहां तक कि दोनों देशों की खिलाड़ियों की कमाई की भी तुलना हो जाती है.
अब अगर दोनों देशों के कप्तानों की नेटवर्थ पर नजर डालें, तो जमीन-आसमान का अंतर है. संपत्ति के मामले में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam Net Worth) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Net Worth) के सामने कहीं नहीं टिकते हैं.
रोहित और बाबर की संपत्ति
रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा की कुल संपत्ति करीब 26 मिलियन डॉलर (215 करोड़ रुपये) रुपये है. वहीं द स्पोर्ट्स लाइट के मुताबिक पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर (लगभग 40 करोड़ रुपये) है. इस तरह रोहित शर्मा की संपत्ति बाबर आजम से 175 करोड़ रुपये अधिक है.

दोनों ही खिलाड़ियों की कमाई का जरिया मैच फीस, तमाम ब्रांड्स एंडोर्समेंट और लीग क्रिकेट है. रोहित शर्मा का बीसीसीआई के साथ A+ कॉन्ट्रैक्ट है. बीसीसीआई द्वारा उपलब्ध कराए गए 2022-2023 सीज़न के लिए वार्षिक खिलाड़ी अनुबंध के अनुसार रोहित को 7 करोड़ रुपये का वेतन मिलता है. रोहित को एक ODI मैच के लिए 6 लाख, टी-20 के लिए 3 लाख, टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये मिलते हैं. रोहित शर्मा की मंथली इनकम 1.2 करोड़ रुपये से अधिक है.
बाबर की कमाई का जरिया
करीब 40 करोड़ की संपत्ति के मालिक बाबर आजम हर महीने 40 से 45 लाख रुपये कमाते हैं. बाबर आजम मैदान से बाहर पाकिस्तान में काफी लोकप्रिय हैं. वो हेड एंड शोल्डर, एचबीएल, ओप्पो और Huawei जैसे ब्रांडों का एंडोर्समेंट करते हैं. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा एंडोर्समेंट से ही आता है. बाबर आजम पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स के लिए खेलते हैं. कराची किंग्स ने उन्हें टूर्नामेंट के 2021 सीजन के लिए प्लेटिनम श्रेणी से 17,00,00 डॉलर (1.24 करोड़) में रिटेन किया था. बाबर आजम पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं.

कार और बाइक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाबर आजम के पास लग्जरी कार ऑडी A5 है. इसके अलावा उनके पास BAIC BJ40 प्लस जीप भी है. साथ ही उनके पास एक Yamaha R1 बाइक भी है. पाकिस्तानी कप्तान बीएमडब्ल्यू आरआर 310 बाइक के भी मालिक हैं.
रोहित शर्मा के पास कारों का कलेक्शन
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास भी लग्जरी कारों का कलेक्शन है. उनके पास दुनिया की कुछ बेहतरीन लग्जरी कारें हैं. रोहित शर्मा बीएमडब्ल्यू, ऑडी, पोर्श और मर्सिडीज बेंज जैसी कारों के मालिक हैं.