मंगलवार को एशियाई बाजारों की कमजोरी का असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला. सेंसेक्स 273 अंक 52578 पर और निफ्टी 78 अंक गिरकर 15,746 पर बंद हुआ. सबसे ज्यादा दबाव फार्मा शेयरों में रहा. दरअसल, Dr Reddys के शेयरों के लिए मंगलवार का दिन शुभ नहीं रहा.
वित्त-वर्ष 2022 की पहली तिमाही में उम्मीद से कमजोर नतीजे रहने की वजह से Dr Reddys के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली. कारोबार के अंत में Dr Reddy के शेयर NSE पर 10.30 फीसदी गिरकर 4,853 रुपये पर बंद हुआ.
गिरावट के पीछे कारण
शेयर बाजार में दबाव के अलावा Dr Reddys के शेयरों में गिरावट के पीछे एक और कारण है. कंपनी ने मंगलवार को बताया कि उसे अमेरिकी मार्केट रेगुलेटर SEC ने निर्देश दिया गया है कि वह CIS (कॉमन वेल्थ ऑफ इंडिपेंडेंट स्टेट) जियोग्राफीज से संबंधित दस्तावेज पेश करे.
यही नहीं, Dr Reddys में तेज गिरावट का असर दूसरी फार्मा कंपनियों पर देखने को मिला. जिससे निफ्टी फार्मा इंडेक्स भी करीब 4 फीसदी तक टूट गया. इसके अलावा कंपनी ने एक्सचेंज को बताया है कि उसने अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई एक शिकायत की जांच शुरू कर दी है. जिससे कंपनी के शेयरों पर चौतरफा दबाव देखने मिला.
गौरतलब है कि डॉ रेड्डीज को जून तिमाही में मुनाफा 1 फीसदी गिरकर 570.8 करोड़ रुपये पर रहा. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 579 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि पहली तिमाही में कंपनी की आय में 11 फीसदी बढ़कर 4,919 करोड़ रुपये हो गई.