scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

Rule Change: बैंक खाते से क्रेडिट कार्ड तक... 1 नवंबर से लागू हो रहे ये 5 बदलाव, हर घर-हर जेब पर होगा असर!

1 नवंबर से हो रहे बड़े बदलाव लागू
  • 1/6

त्योहारों से भरा अक्टूबर का महीना खत्म होने जा रहा है और एक दिन बाद नवंबर महीने की शुरुआत हो जाएगी. हर महीने की तरह नया महीना भी कई बड़े फाइनेंशियल बदलावों (Rule Change From 1st November) के साथ शुरुआत करने वाला है, जिनका असर हर घर-हर जेब पर देखने को मिल सकता है. इनमें जहां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में चेंज दिखेगा, तो वहीं आधार कार्ड से लेकर आपके बैंक खाते से जुड़े नियम भी बदलने वाले हैं. 

पहला बदलाव: LPG सिलेंडर की कीमतों में संशोधन
  • 2/6

पहला बदलाव: LPG सिलेंडर की कीमतों में संशोधन
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने के पहले दिन LPG Cylinder Price में संशोधन करती हैं, जिनपर देशभर की निगाहें टिकी होती हैं. इस बार भी 1 नवंबर 2025 को कंपनियों द्वारा घरेलू या कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव किया जा सकता है, जिसका असर सीधे घर की रसोई के बजट पर दिखेगा, साथ ही रेस्तरां व्यवसाय भी इससे प्रभावित होंगे. बीते कुछ महीनों में लगातार 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बदली हैं, लेकिन घरेलू सिलेंडर के दाम यथावत बने हुए हैं.
 

दूसरा बदलाव: ATF, CNG-PNG के दाम बदलेंगे
  • 3/6

दूसरा बदलाव: ATF, CNG-PNG के दाम बदलेंगे
पहली तारीख से होने वाले दूसरे बदलाव की बात करें, तो ये चेंज आपके हवाई सफर के किराये में उतार-चढ़ाव लाने वाला साबित हो सकता है. दरअसल, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन के अलावा ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एयर टर्बाइन फ्यूल यानी एटीएफ के दाम भी बदलती हैं. इसमें घट-बढ़ का असर हवाई किराये पर देखने को मिल सकता है. वहीं कंपनियों द्वारा सीएनजी और पीएनजी की नई कीमतें भी जारी की जा सकती हैं. 

Advertisement
तीसरा बदलाव: SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स ध्यान दें
  • 4/6

तीसरा बदलाव: SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स ध्यान दें
तीसरा बदलाव एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए है. अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो ये बदलाव आपके ऊपर असर डालेगा. दरअसल, अब अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड पर 3.75% चार्ज लागू किया जाएगा, जबकि थर्ड-पार्टी ऐप्स से स्कूल या कॉलेज की फीस भरने पर अब 1% एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा. POS मशीन से पेमेंट पर कोई चार्ज लागू नहीं होगा. अन्य बदलाव पर नजर डालें, तो एसबीआई कार्ड यूजर्स को 1,000 रुपये से ज्यादा वॉलेट लोड करने पर 1% का शुल्क देना होगा. अगर आप कार्ड से चेक पेमेंट करते हैं, तो फिर 200 रुपये का चार्ज लागू होगा.

चौथा बदलाव: बैंक खाते में जोड़ सकेंगे 4 नॉमिनी
  • 5/6

चौथा बदलाव: बैंक खाते में जोड़ सकेंगे 4 नॉमिनी
अगला बदलाव बैंकिंग सिस्टम से जुड़ा हुआ है, जो 1 नवंबर 2025 से ही लागू होने वाला है. इसके तहत अब बैंक ग्राहक अपने खाते, लॉकर और सेफ कस्टडी के लिए एक नहीं, बल्कि चार नॉमिनी बना सकेंगे. अब ग्राहक तय कर सकते हैं कि किस नॉमिनी को कितना हिस्सा देना है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक, नए प्रावधानों के तहत अकाउंट होल्डर ये चार नॉमिनी एक साथ या क्रमबद्ध तरीके से चुने जा सकेंगे. मतलब, खाताधारक तय कर सकेगी कि सभी नॉमिनी को एक साथ हिस्सा मिले या फिर अलग-अलग. क्रमिक नॉमिनी ऑप्शन चुनने पर पहले नॉमिनी की मृत्यु हो जाने पर दूसरा नॉमिनी, फिर तीसरा और फिर चौथा नॉमिनी क्लेम कर सकेगा.

पांचवां बदलाव: Aadhaar Card अपडेट का नियम
  • 6/6

पांचवां बदलाव: Aadhaar Card अपडेट का नियम
पांचवां बदलाव आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है, UIDAI ने आधार अपडेट से जुड़ी प्रक्रिया को आसान बनाया है. अब आपको नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर अपडेट ऑनलाइन करने की सुविधा दी जा रही है.महज बायोमेट्रिक डिटेल्स जैसे फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन के लिए ही केंद्र जाना जरूरी होगा. नए बदलाव में आपकी जानकारी को PAN, पासपोर्ट, राशन कार्ड, मनरेगा और स्कूल रिकॉर्ड जैसे सरकारी डेटाबेस से ऑटोमेटिक तरीके से वेरिफाई किया जाएगा और कोई डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करना होगा. 
 

Advertisement
Advertisement