मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने रविवार को ‘स्पीक एशिया’ के कंट्री हेड सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. 2,200 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑनलाइन मार्केटिंग फर्म घोटाले के सिलसिले में छह लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस घोटाले में लाखों निवेशकों को चूना लगाया गया था.
मुंबई पुलिस के प्रवक्ता और पुलिस उपायुक्त धनंजय कुलकर्णी ने कहा, ‘स्पीक एशिया के कंट्री हेड संजीव मेहता को मुंबई से गिरफ्तार किया गया और पांच अन्य को दूसरी जगहों से.’ कुलकर्णी ने बताया कि सभी आरोपियों को सात फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
- इनपुट भाषा से