scorecardresearch
 

भारत में RBS के 31 में से 23 शाखाओं में लगेगा ताला

रॉयल बैंक आफ स्कॉटलैंड इस साल के अंत तक भारत में अपनी 31 में से 23 शाखाएं बंद करेगा और मुख्य रूप से सिर्फ बड़े शहरों पर ही ध्यान केंद्रित करेगा.

Advertisement
X
रॉयल बैंक आफ स्कॉटलैंड
रॉयल बैंक आफ स्कॉटलैंड

रॉयल बैंक आफ स्कॉटलैंड (RBS) इस साल के अंत तक भारत में अपनी 31 में से 23 शाखाएं बंद करेगा और मुख्य रूप से सिर्फ बड़े शहरों पर ही ध्यान केंद्रित करेगा.

बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रणनीतिक कारोबारी फैसले के तहत आरबीएस ने अपने खुदरा तथा वाणिज्यिक बैंकिंग कारोबार को मजबूत करने की प्रक्रिया शुरू की है, जिससे वह 8 प्रमुख कारोबारी हब में अपनी उपस्थिति मजबूत कर सके.

बैंक ने एचएसबीसी को अपनी नेटवर्क की बिक्री का प्रयास किया था, लेकिन यह सफल नहीं हो पाया था. आरबीएस बैंक की मौजूदगी सिर्फ दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बैंगलोर, पुणे, हैदराबाद और वड़ोदरा में रहेगी.

सबसे पहले बैंक की आगरा, जोधपुर, जालंधर, कोल्हापुर, मेंगलूर, शास्त्री पार्क (नई दिल्ली) और उदयपुर की शाखाएं बंद की जाएंगी.

जिन अन्य शाखाओं को बंद किया जाएगा उनमें तिरुपुर, सालेम, लखनऊ, मुरादाबाद, नासिक, सूरत, उदयपुर, जोधपुर, पानीपत तथा जालंधर की शाखाएं हैं.

आरबीएस के प्रबंध निदेशक और कंट्री प्रमुख (अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग) ब्रिजेश मेहरा ने कहा कि इस एकीकरण से प्रभावित ग्राहकों के साथ कर्मचारियों के लिए बेहतर बाहर निकलने का रास्ता तैयार किया जाएगा. पहले की खबरों कहा गया है कि इससे बैंक द्वारा करीब 1,000 नौकरियों की कटौती की जाएगी. मेहरा ने कहा कि इसके बावजूद भारत आरबीएस समूह के लिए तीसरा बड़ा रोजगार केंद्र बना रहेगा और वह यहां निवेश जारी रखेगा.

Advertisement
Advertisement