केन्द्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम उत्तर प्रदेश में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार के प्रयासों के तहत स्थापित 300 नई बैंक शाखाओं का लखनऊ में उद्घाटन करेंगे.
सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रयासों के फलस्वरूप राज्य में मार्च 2014 तक तीन हजार नई बैंक शाखाएं खुलेंगी जिनमें से 300 शाखाओं का उद्घाटन शुक्रवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम करेंगे.
उन्होंने बताया कि गत 15 जनवरी को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव के साथ बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के राष्ट्रीय स्तर पर बैंक शाखाओं की उपलब्धता के अनुपात के समकक्ष लाने के लिये तीन हजार नई बैंक शाखाएं खेलने की जरूरत बताते हुए इसकी पूर्ति के लिये अनुरोध किया था.
प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने सुब्बाराव से कहा था कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रति 13 हजार लोगों पर एक बैंक शाखा उपलब्ध है जबकि उत्तर प्रदेश में लगभग 16 हजार लोगों पर एक बैंक शाखा है. इस अंतर को खत्म किया जाना चाहिये. राज्य सरकार द्वारा रिजर्व बैंक की सहमति के बाद अब प्रदेश में तीन हजार नई बैंक शाखाओं की स्थापना के लिये समय सारिणी निर्धारित कर दी गयी है.
समय सारिणी के मुताबिक इस साल मार्च में 300, जून तक 450, सितम्बर तक 600, दिसम्बर तक 750 तथा अगले वर्ष मार्च तक 900 नयी शाखाएं खोली जाएंगी.
प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने उन क्षेत्रों में बैंक शाखाएं खोलने के लिये प्राथमिकता देने का आग्रह किया है जहां यह सुविधा या तो कम है अथवा बिल्कुल भी नहीं है.