परिधान श्रृंखला चलाने वाली ब्रिटेन की मार्क्स एंड स्पेंसर के लिये ब्रिटेन के बाहर भारत दूसरा सबसे प्रमुख बाजार है और कंपनी 2016 तक अपनी दुकानों की संख्या दोगुनी कर 80 करेगी.
भारतीय रिटेल कांग्रेस के दौरान मार्क्स एंड स्पेंसर के प्रबंध निदेशक वेणु नायर ने कहा, ब्रिटेन के बाहर भारत हमारे लिये महत्वपूर्ण बाजार है. पिछले एक साल में हमने 12 दुकानें खोली है. हम 2016 तक 40 दुकानें खोलेंगे. पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में हमारी वृद्धि दर 42 प्रतिशत थी.
नायर ने वित्तीय नतीजे के बारे में आंकड़ा बताने से मना कर दिया और कहा कि कंपनी वित्तीय ब्योरा साझा नहीं करती. कंपनी की भारत में 40 दुकानें हैं और वह रिलायंस रिटेल के साथ 51:49 अनुपात परिचालन कर रही है.