scorecardresearch
 

नहीं रहे उद्योगपति बसंत कुमार बिड़ला, 70 साल तक संभाली कंपनी की कमान

दिग्गज उद्योगपति और परोपकारी घनश्याम दास बिड़ला के सबसे छोटे बेटे बसंत कुमार बिड़ला ने 15 वर्ष की उम्र से ही अपना व्यापार संभाल लिया था.

Advertisement
X
कुमार मंगलम बिड़ला के दादा थे बसंत कुमार बिड़ला (Photo: Twitter @BIMTECHNoida)
कुमार मंगलम बिड़ला के दादा थे बसंत कुमार बिड़ला (Photo: Twitter @BIMTECHNoida)

उद्योगपति बसंत कुमार बिड़ला का बुधवार दोपहर निधन हो गया, बिड़ला 98 वर्ष के थे. दिवंगत बसंत बिड़ला के परिवार में उनकी बेटियां जयश्री और मंजूश्री खेतान हैं. बसंत कुमार बिड़ला के पोते कुमार मंगलम बिड़ला 'आदित्य बिड़ला समूह' के अध्यक्ष हैं.

महान उद्योगपति और परोपकारी घनश्याम दास बिड़ला के सबसे छोटे बेटे बसंत कुमार बिड़ला ने 15 वर्ष की उम्र से ही अपना व्यापार संभाल लिया था. इसके बाद वह केसोरामा इंडस्ट्रीज, सेंचुरी टेक्सटाइल, केसी ट्रस्ट के अध्यक्ष बने और कई शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े.

सूत्रों के मुताबिक, बसंत कुमार बिड़ला का अंतिम संस्कार गुरुवार को कोलकाता में होगा. इनका जन्म 12 जनवरी 1921 में हुआ था.

बसंत कुमार बिड़ला ने जिन सेक्टर्स को नई ऊंचाई पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनमें कॉटन, विस्कॉस, पॉलिस्टर, नायलॉन, रिफ्रेक्ट्री पेपर, शिपिंग, टायरकोर्ड, ट्रांसपेरेंट पेपर, सीमेंट, चाय, कॉफी, इलायची, केमिकल्स, प्लाईवुड, एमडीएफ बोर्ड शामिल हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि 1995 में कुमार मंगलम बिड़ला के पिता आदित्य विक्रम बिड़ला का निधन हो गया था, वो बसंत कुमार बिड़ला के इकलौते बेटे थे. खबरों के मुताबिक बसंत कुमार बिड़ला 90 साल की उम्र में रिटायर होना चाहते थे. उन्होंने इसका जिक्र केसोराम इंडस्ट्रीज की 88वीं वार्षिक बैठक में किया था.

यही नहीं, बसंत कुमार बिड़ला चाहते थे कि उनकी सभी कंपनियों की चेयरमैनशिप कुमार मंगलम बिड़ला संभाल लें. लेकिन कुमार मंगलम बिड़ला ने अपने दादा बसंत कुमार बिड़ला से कहा कि आप फिलहाल अपने पद पर बने रहें. 

बसंत कुमार बिड़ला ने साल 1940 में केसोराम इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर का पद संभाला था. इसके अलावा बीके बिड़ला कई चेरिटेबल ट्रस्ट और शिक्षण संस्थानों से जुड़े हुए थे.

Advertisement
Advertisement