हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि सीमेंट के दाम कम कराने के लिए सरकार सीमेंट कंपनियों को मनाने में लगातार लगी हुई है.
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा लगाए गए आरोप के जवाब में सिंह ने कहा, 'इसके लिए सरकार द्वारा गठित उद्योग मंत्री की अध्यक्षता वाली एक कमेटी काम कर रही है.'
उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर बात है कि हिमाचल में सीमेंट का उत्पादन होने के बावजूद अन्य राज्यों की तुलना में यहां इसकी कीमत ज्यादा है. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री जी.एस.बाली द्वारा विपक्ष के सवालों का स्पष्ट जवाब न देने के बाद मुख्यमंत्री सिंह ने इसमें अपना हस्तक्षेप किया.
राज्य में सीमेंट उत्पादन के लिए चार मेगा प्लांट लगे हुए है, जिनमें बारामाना स्थित एसीसी, डरलाघाट स्थित अंबुजा, राजबन स्थित सीसीआई और बाघा स्थित एयप्पी हिमाचल सीमेंट लिमिटेड कंपनियां शामिल हैं. इनकी प्रति वार्षिक सीमेंट उत्पादन क्षमता तकरीबन एक करोड़ टन से भी ज्यादा है.