हीरो ग्रुप के संस्थापक बृजमोहन लाल मुंजाल का बीमारी के बाद रविवार देर शाम निधन हो गया. वह 92 साल के थे. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा.
पंजाब के सीएम ने जताया शोक
मुंजाल के परिवार में तीन बेटे और एक बेटी हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने मुंजाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है. इसी साल की शुरुआत में मुंजाल चार अरब डाॅलर से अधिक के इस समूह की सक्रिय भूमिका से हटकर अवकाशप्राप्त अध्यक्ष बन गए थे.
मुंजाल का जन्म 1923 में वर्तमान पाकिस्तान के कमालिया में हुआ था. औपचारिक रूप से वर्ष 1956 में अस्तिव में अस्तित्व में आए हीरोग्रुप ने 1940 के दशक के प्रारंभ में साइकिल निर्माता के रूप में कारोबार शुरू किया था. भारत की आजादी के बाद मुंजाल बंधुओं ने लुधियाना में साइकिल उपकरण बनाने का छोटा सा कारोबार शुरू किया और बाद में देश में सबसे बड़े कारोबारी ग्रुपों में से एक बने.