हीरो मोटोकॉर्प के प्रमुख बृजमोहन लाल मुंजाल ने कंपनी की कमान अपने बेटे पवन मुंजाल को सौंप दी है. उन्होंने कार्यकारी चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि, वह गैर-कार्यकारी की भूमिका में बने रहेंगे.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि 92 वर्षीय बृहमोहन लाल मुंजाल 4 अरब डॉलर के समूह के मानद चेयरमैन बन गए हैं और वह निदेशक मंडल में गैर-कार्यकारी सदस्य के तौर पर बने रहेंगे. पवन मुंजाल ने चेयरमैन, प्रबंध निदेशक और सीईओ का पदभार संभाल लिया है. बोर्ड में बदलाव को निदेशक मंडल ने मंजूरी दे दी है और यह बदलाव आज से ही प्रभावी है.
बृजमोहन लाल मुंजाल, 1984 में कंपनी की स्थापना के समय से ही इसके चेयरमैन रहे हैं. वहीं पवन मुंजाल ने हीरो में 2001 में प्रबंध निदेशक व सीईओ की भूमिका संभाली थी. कंपनी ने कहा कि बृजमोहन लाल ने कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन का अपना दायित्व छोड़ने की इच्छा जताई थी.
इनपुटः भाषा