रेटिंग एजेंसी क्रिसिल का कहना है कि आजादी के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. एजेंसी का कहना है कि आजादी के बाद इससे पहले तीन बार अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में आई थी. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन ने सबसे ज्यादा भारतीय अर्थव्यवस्था को झटका दिया है.
रेटिंग एजेंसी के मुताबिक भारत अबतक की सबसे खराब मंदी की स्थिति का सामना कर रहा है. उसने कहा कि आजादी के बाद यह चौथी और उदारीकरण के बाद यह पहली मंदी है जो कि सबसे भीषण है. रेटिंग एजेंसी का कहना है कि महामारी के बाद भी भारतीय अर्थव्यवस्था में सामान्य ग्रोथ के लिए कम से कम 3-4 साल का वक्त लग जाएगा.
जीडीपी में 5 फीसदी की गिरावट का अनुमान
रेटिंग एजेंसी के अनुसार लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था काफी प्रभावित हुई है. एजेंसी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के जीडीपी ग्रोथ रेट में 5 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया है. इससे पहले 28 अप्रैल को CRISIL ने जीडीपी ग्रोथ रेट को 3.5 फीसदी से घटाकर 1.8 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था. एजेंसी की मानें तो पिछले एक महीने में आर्थिक स्थिति और बिगड़ी है.
इसे पढ़ें: जनधन खाते में 500 रुपये महीने दे रही सरकार, जानें कैसे खुलता है ये अकाउंट
क्रिसिल ने मानना है कि पिछले 69 वर्षों के आंकड़ों को देखें तो देश में केवल तीन बार साल 1958, 1966 और 1980 में मंदी आई थी. इन तीनों मंदी की एक ही वजह मानसून का साथ नहीं देना था. खराब मानसून की वजह से खेती पर काफी बुरा असर पड़ा था और अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा प्रभावित हुआ था.
क्रिसिल के अनुसार, लाकडाउन की वजह से चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाली है. टूरिज्म जैसे सेक्टर का सबसे बुरा हाल है. रोजगार और आय पर प्रतिकूल असर पड़ेगा क्योंकि इन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोगों को कामकाज मिला हुआ है.
इसे भी पढ़ें: क्रेडाई का पीएम मोदी को खत- संकट में रियल एस्टेट सेक्टर, बचा लो सरकार
कृषि के मोर्चे पर राहत की खबर
हालांकि क्रिसिल ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 में मंदी कुछ अलग है, क्योंकि इस बार कृषि के मोर्चे पर राहत है, क्योंकि अनुमान लगाया गया है कि मानसून सामान्य रहेगा. अर्थव्यवस्था के लिए एकमात्र यही अच्छी खबर है. रेटिंग एजेंसी ने अनुमान लगाया है कि गैर-कृषि जीडीपी में 6 फीसदी की गिरावट आएगी. जबकि कृषि में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान है.