दोपहिया तथा तिपहिया वाहनों का निर्माण करने वाली कंपनी बजाज ऑटो की बिक्री में जुलाई महीने में तीन फीसदी की बढ़त हुई. कंपनी ने गत वर्ष की समान अवधि में जहां 3,19,292 दोपहिया तथा तिपहिया वाहन बेचे थे, वही इस जुलाई में वह संख्या 3,30,231 रही.
कंपनी के मुताबिक, इसकी मोटर साइकिल की बिक्री जुलाई में पांच फीसदी वृद्धि के साथ 2,82,433 हो गई, जो पिछली जुलाई में 2,67,841 थी.
कंपनी के व्यवसायिक वाहनों की बिक्री में हालांकि, सात फीसदी की गिरावट आई जो कि गत वर्ष की समान अवधि के 51,451 की तुलना में 47,798 की है.
कंपनी का निर्यात पिछले महीने तीन फीसदी गिरकर 164,690 हो गया, जो कि पिछले साल जुलाई में 169,755 था.
इनपुट : आईएएनएस