नए साल में सस्ती टिकटों से ग्राहकों को लुभाने की रेस जारी है. देश की किफायती विमानन कंपनी एयरएशिया इंडिया ने नई स्कीम 'मैसिव न्यू ईयर सेल' लॉन्च की है, जिसके तहत सभी टैक्स जोड़कर सिर्फ 899 रुपये में आप हवाई यात्रा कर सकते हैं.
बुकिंग की लास्ट डेट 10 जनवरी
इस लुभावने ऑफर का फायदा उठाकर आप 1 मई, 2016 से 5 फरवरी, 2017 के बीच यात्रा कर सकते हैं. इसके लिए बुकिंग 4 जनवरी से शुरू हो चुकी है. इस ऑफर के तहत बुकिंग कराने की लास्ट डेट 10 जनवरी है.
इस पेशकश के तहत जहां गुवाहाटी से इम्फाल के सफर के लिए महज 899 रुपये चुकाने होगें. वहीं अन्य रूटों के किराये अलग-अलग हैं. बेंगलुरू-गोवा के सफर के लिए 1,099 रुपये, बेंगलुरू-कोच्चि के सफर के लिए 1,299 रुपये, दिल्ली-विशाखापट्टनम के सफर के लिए 2,499 रुपये, बेंगलुरू-दिल्ली के सफर के लिए 3,299 रुपये, दिल्ली-गोवा के सफर के लिए 3,299 रुपये और बेंगलुरू-चंडीगढ़ के सफर के लिए 3,499 रुपये की टिकट मुहैया कराई जा रही है.
सेल में आप कंपनी की वेबसाइट से टिकट बुक करा सकते हैं. एयरएशिया इंडिया मोबाइल एप, सभी ट्रैवल पोर्टल, कॉल सेंटर और ट्रैवल एजेंट के जरिए भी टिकट बुक कराई जा सकती है.
गौरतलब है कि हालही में देश की किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने भी अपने ग्राहकों को ‘हैप्पी न्यू ईयर सेल’का तोहफा दिया था. इसके तहत 15 जनवरी से 12 अप्रैल के बीच यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 716 रुपये तय किया गया था.