रेल यात्रियों को जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. रेल मंत्रालय ने अपने सभी जोनल ऑफिसों को निर्देश दिया है कि गाड़ियों के रिजर्वेशन चार्ट, ट्रेन के छूटने के टाइम से कम से कम 4 घंटे पहले ही तैयार कर लिए जाने चाहिए.
वेटिंगलिस्ट वालों को फायदा
अब तक रिजर्वेशन चार्ट गाड़ी छूटने के 2 घंटे पहले ही तैयार हो पाते हैं. रिजर्वेशन चॉर्ट जल्दी तैयार कर लिए जाने से सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होगा जिनका टिकट वेटिंगलिस्ट में होता है और जिन्होंने इमरजेंसी कोटे के तहत टिकट कन्फर्मेशन के लिए आवेदन डाला होता है.
लास्ट मिनट पर कर पाएंगे ऑनलाइन टिकट कैंसिल
रिजर्वेशन चार्ट 4 घंटे पहले तैयार करने की कवायद रेलवे इसलिए कर रही है क्योंकि अंतिम समय में टिकट कैंसिल कराने की सुविधा इंटरनेट पर देने की तैयारी की जा रही है. अभी तक चार घंटे पहले अगर आप टिकट कैंसिल कराना चाह रहे हैं तो आपको सिर्फ और सिर्फ रेल स्टेशन पर रनिंग काउंटर पर ही जाना होगा. ऐसी स्थिति में बहुत से यात्रियों का पैसा डूब जाता है.
सीटों की धांधली रोकने में मदद
इसके अलावा ट्रेन छूटने से पहले रद्द होने वाले टिकटों की वजह से खाली हुई सीटों की बुकिंग भी इंटरनेट के जरिए देने की योजना रेलवे बना रही है. इससे जहां एक तरफ लोगों को ट्रेन छूटने से पहले इंटरनेट पर टिकट मिल पाएगा तो वहीं दूसरी तरफ ऐसी सीटों की धांधली को रोकने में मदद मिलेगी.