स्मार्टफोन के बढ़ते बाजार में टैबलेट्स की बिक्री लगातार गिरती जा रही है. हालांकि कुछ टैबलेट ऐसे भी हैं जो स्मार्टफोन पर तो नहीं लेकिन लैपटॉप पर जरूर भारी पड़ रहे हैं. दरअसल ये लैपटॉप से ज्यादा पोर्टेबल और पावरफुल हैं और यही वजह है कि ये टैब्स लैपटॉप को रिप्लेस कर रहे हैं.
Microsoft Surface Pro 4 (कीमत 89,990 रुपये से शुरू)
यह टैब प्रोडक्टिविटी और हेवी यूज के लिए है. इसके बेस मॉडल में Intel Core M3 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दिया गया है. Windows10 के फुल वर्जन पर चलने वाले इस टैबलेट में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. वहीं स्पेसिफिकेशन के लिहाज से यह लैपटॉप से कम नहीं हैं. इसकी स्क्रीन 12.3 इंच की है और इसका रिजॉल्यूशन 2736X1825p है.
HP Pavilion x360 (कीमत 46,990 रुपये से शुरू) :
Windows 10 ओएस पर चलने वाले इस 13.3 इंच के कन्वर्टेबल टैब में 4GB रैम के साथ Intel Core i3 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 1TB की हार्ड डिस्क है और देखन में यह काफी स्टाइलिश भी है.
iPad Pro 9.7 (कीमत 49,900 रुपये से शुरू) :
एप्पल ने इसे iPhone SE के साथ लॉन्च किया है. इसके स्पेसिफिकेशन iPad Pro जैसे ही हैं लेकिन इसकी स्क्रीन 9.7 इंच की है. इसमें 2जीबी रैम और A9X प्रोसेसर लगाया गया है. यहा काफी हैंडी और पावरफुल है.
iPad Pro ( कीमत 67,900 रुपये से शुरू) :
यह टैब भारत में इसी साल जनवरी में लॉन्च हुआ है. इस फुल एचडी 12.9 इंच के टैब में 4GB रैम और A9X प्रोसेसर दिया गया है. इसे 32GB और 128GB वैरिएंट में खरीदा जा सकता है.
Dell Inspiron 11 3000 (कीमत 43,200 रुपये से शुरू) :
यह सिर्फ टैब नहीं बल्कि इसे लैपटॉप भी कहा जा सकता है. इस कनवर्टेबल टच स्क्रीन डिवाइस में 11.6 इंच की स्क्रीन के साथ Intel Core i3 6th gen प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दिया गया है.
HP Pavilion X2 (कीमत 30,000 रुपये से शुरू) :
इस कनवर्टेबल टैब की कीबोर्ड को अलग किया जा सकता है. इस 10.1 इंच टच स्क्रीन वाले टैब में 1.84GHz इंटेल एटम क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसे खरीदते वक्त आप अपने मुताबिक कस्टमाइज करा सकते हैं.
Lenovo Yoga 300 (कीमत 32,000 रुपये से शुरू) :
11 इंच स्क्रीन वाले इस कनवर्टेबल बजट लैपटॉप में 8GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 1TB तक किया जा सकता है.
Lenovo Yoga 300 (कीमत 32,000 रुपये से शुरू) :
11 इंच स्क्रीन वाले इस कनवर्टेबल बजट लैपटॉप में 8GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 1TB तक किया जा सकता है.