अमेरिकी कंपनी इन फोकस ने हाल ही में भारत में दुनिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड मार्शमैलो से लैस स्मार्टफोन लॉन्च किया है.
इस फोन की कीमत 7,400 रुपये है. इसकी बिल्ड क्वालिटी इस प्राइस रेंज के दूसरे स्मार्टफोन के मुकाबले बेहतर है.
5 इंच के एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 1.3GHz क्वाडकोर MediaTek प्रोसेसर के साथ 3GB रैम दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.2 अपर्चर, ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.
इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन की बैट्री 2500mAh की है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.
इसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो बेस्ड कस्टम यूआई InLife 2.0 दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, जीपीएस, एजीपीएस, माइक्रो यूएसबी, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.