पिछले साल तक बाजार में कुछ ही स्मार्टफोन थे जिसमें 4GB रैम दिए गए थे. लेकिन अब 4GB रैम ट्रेंड बन चुका है और अब जमाना 6GB रैम का है. फिलहाल कुछ ही स्मार्टफोन हैं जिनमें 6GB रैम हैं लेकिन आने वाले कुछ सालों में कई कंपनियों 6GB रैम वाले स्मार्टफोन लॉन्च करेंगी. हम आपको बाजार में पॉपुलर 6GB रैम वाले स्मार्टफोन दिखाते हैं.
LeEco Max 2
हाल ही में ले ईको ने 6GB रैम और स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ LeEco Max 2 लॉन्च किया है. फिलहाल इसकी बिक्री चीन में होगी लेकिन जल्द ही इसे दूसरे बाजार में भी लाया जाएगा.
Vivio Xplay 5 Ultimate
इस कंपनी ने दुनिया का पहला 6जीबी रैम वाला स्मार्टफोन बताया है. फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 128GB की है और इसमें स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है.
Vernee Appolo
चीन की स्मार्टफोनमेकर इस कंपनी ने भी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6GB रैम दिया है. इसमें MediaTek का लेटेस्ट प्रोसेसर Helio X20 (MT6797) चिपसेट दिया गया है. इसकी स्क्रीन 5.5 इंच है और इसमें भी 128GB की इंटरनल मेमोरी है.
Lenovo Zuk 2
लेनोवो की सहायक कंपनी Zuk ने भी 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी से लैस Zuk 2 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है. यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और इसमें क्वॉलकॉम का नया प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 820 दिया गया है.