scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

200-500 रुपये के नए नोट होंगे जारी, जानें- नई करेंसी की खासियत

200-500 रुपये के नए नोट होंगे जारी, जानें- नई करेंसी की खासियत
  • 1/7
नोटबंदी के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने 200 और 500 रुपये के नए नोट जारी किए थे. अब एक बार फिर आरबीआई 200 और 500 रुपये के नए नोट जारी करने जा रहा है. आरबीआई के मुताबिक इन नए नोटों में कुछ बदलाव किए गए हैं.
200-500 रुपये के नए नोट होंगे जारी, जानें- नई करेंसी की खासियत
  • 2/7
RBI के मुताबिक नए नोटों को महात्म गांधी (नई) सीरीज के तहत लॉन्च किया जा रहा है. यानी इन नए नोटों पर भी महात्मा गांधी की तस्वीरें होंगी. लेकिन इसमें आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर बदल जाएंगे.
200-500 रुपये के नए नोट होंगे जारी, जानें- नई करेंसी की खासियत
  • 3/7
दरअसल अभी तक चलन में जो 200 और 500 रुपये के नोट हैं, उसमें पूर्व आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर हैं. जबकि अब आने वाले इन नए नोटों में मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे.
Advertisement
200-500 रुपये के नए नोट होंगे जारी, जानें- नई करेंसी की खासियत
  • 4/7
200 और 500 रुपये के नए नोट जारी करने को लेकर खुद आरबीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है. इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि नए नोटों के आने से सिस्टम में चल रहे पुराने नोट भी चलते रहेंगे.
200-500 रुपये के नए नोट होंगे जारी, जानें- नई करेंसी की खासियत
  • 5/7
नए नोटों को लेकर RBI ने एक और खास जानकारी दी है. केंद्रीय बैंक का कहना है कि नए नोटों की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. बल्कि इनकी डिजाइन महात्मा गांधी (नई) सीरीज में जारी पूर्व सभी नोटों की तरह ही होगी.
200-500 रुपये के नए नोट होंगे जारी, जानें- नई करेंसी की खासियत
  • 6/7
इससे पहले रिजर्व बैंक की ओर से हाल ही में 50 और 100 रुपये के नए नोट जारी किए गए थे. इन दोनों नोटों पर मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर हैं.
200-500 रुपये के नए नोट होंगे जारी, जानें- नई करेंसी की खासियत
  • 7/7
नोटबंदी के बाद से आरबीआई (RBI) की ओर से 10 रुपये के नए नोट लेकर 2000 रुपये तक के नोट जारी किए गए हैं. जिसमें 2000, 500, 200, 100, 50 और 10 रुपये के नोट हैं. गौरतलब है कि नोटबंदी में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को अमान्य करार दिया गया था.
Advertisement
Advertisement