इस ऑफर के तहत आपको सिर्फ इतना करना है कि जब भी आप मैगी खरीद कर बनाएं, तो उसका रैपर कूड़े में फेंकने की बजाय जमा करें. जब आपके पास 10 रैपर हो जाएं, तो उन्हें कंपनी को दे दें. इन 10 रैपर के बदले आपको मैगी नूडल का एक पैकेट फ्री मिलेगा. यह प्रोजेक्ट फिलहाल देहरादून और मसूरी में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चल रहा है.