scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

नेस्ले का ऑफर: मैगी के 10 खाली रैपर लौटाओ, 1 पैकेट Free पाओ

नेस्ले का ऑफर: मैगी के 10 खाली रैपर लौटाओ, 1 पैकेट Free पाओ
  • 1/5
देश की सबसे बड़ी फूड कंपनी नेस्ले इंडिया ने प्लास्ट‍िक वेस्ट से निपटने की खातिर एक नई पहल शुरू की है. इसके ल‍िए कंपनी ने 'मैगी रैपर्स रिटर्न' प्रोग्राम शुरू किया है. इसमें मैगी  मुफ्त दी जाएगी. 
नेस्ले का ऑफर: मैगी के 10 खाली रैपर लौटाओ, 1 पैकेट Free पाओ
  • 2/5
इस ऑफर के तहत आपको सिर्फ इतना करना है कि जब भी आप मैगी खरीद कर बनाएं, तो उसका रैपर कूड़े में फेंकने  की बजाय जमा करें. जब आपके पास 10 रैपर हो जाएं, तो उन्हें कंपनी को दे दें. इन 10 रैपर के बदले आपको मैगी नूडल का एक पैकेट फ्री मिलेगा. यह प्रोजेक्ट फिलहाल देहरादून और मसूरी में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चल रहा है.
नेस्ले का ऑफर: मैगी के 10 खाली रैपर लौटाओ, 1 पैकेट Free पाओ
  • 3/5
नेस्ले इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि प्लास्ट‍िक वेस्ट मैनेजमेंट करने की खातिर कंपनी ने यह पहल शुरू की है. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में कंपनी इस खातिर करीब 250 रिटेलर्स के साथ काम कर रही है.
Advertisement
नेस्ले का ऑफर: मैगी के 10 खाली रैपर लौटाओ, 1 पैकेट Free पाओ
  • 4/5
प्रवक्ता ने उम्मीद जताई कि उनकी इस पहल के जरिये वह लोगों के बीच प्लास्ट‍िक वेस्ट को लेकर जागरूकता फैला पाएंगे. इस पहल का एक मकसद यह भी है कि लोगों को प्लास्ट‍िक वेस्ट का प्रबंधन करने के प्रति जागरूक किया जाए.
नेस्ले का ऑफर: मैगी के 10 खाली रैपर लौटाओ, 1 पैकेट Free पाओ
  • 5/5
बता दें कि इसी साल मई में गति फाउंडेशन नाम की संस्था ने एक रिपोर्ट जारी की थी. इसमें बताया गया था कि देश में मैगी, पारले की फ्रूटी और पेप्स‍िको के चिप्स उन टॉप ब्रांड्स में शामिल है, जो सबसे ज्यादा प्लास्ट‍िक वेस्ट पैदा करते हैं.
Advertisement
Advertisement