scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

इन 5 स्टेप में लिंक करें PAN-आधार, दो मिनट का है काम

इन 5 स्टेप में लिंक करें PAN-आधार, दो मिनट का है काम
  • 1/7
पैन कार्ड को आधार कार्ड  से लिंक करने के लिए आपको  इस महीने भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है. इसके लिए आपको 31 मार्च तक समय मिल गया है. आप पैन कार्ड को बड़ी आसानी से आधार से लिंक कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होने की जरूरत है बस.
इन 5 स्टेप में लिंक करें PAN-आधार, दो मिनट का है काम
  • 2/7
पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन के अलावा आपके आधार की डिटेल और पैन कार्ड की जानकारी तैयार रखें.  आगे जानिए 5 स्टेप, जिनके जरिये आप पैन कार्ड को आसानी से आधार से लिंक कर सकेंगे.
इन 5 स्टेप में लिंक करें PAN-आधार, दो मिनट का है काम
  • 3/7
स्टेप 1 :
इस लिंक https://incometaxindiaefiling.gov.in/e-Filing/Services/LinkAadhaarPrelogin.html को खोलें.
Advertisement
इन 5 स्टेप में लिंक करें PAN-आधार, दो मिनट का है काम
  • 4/7
स्टेप 2 :
इस लिंक पर जैसे ही आप क्ल‍िक करेंगे, वैसे ही आाप सीधे पैन-आधार कार्ड को लिंक करने के लिए मौजूद पेज पर पहुंच जाएंगे. यहां आपको आधार और पैन कार्ड की सारी डिटेल एंटर करनी है.
इन 5 स्टेप में लिंक करें PAN-आधार, दो मिनट का है काम
  • 5/7
स्टेप 3 :
डिटेल एंटर करते वक्त यह ध्यान रखें कि अगर आपके आधार कार्ड में आपकी जन्मतिथ‍ि के तौर पर सिर्फ साल का जिक्र है, तो 'I have only year of birth in Aadhar card' जरूर सेलेक्ट करें.
इन 5 स्टेप में लिंक करें PAN-आधार, दो मिनट का है काम
  • 6/7
स्टेप 4 :
इसके बाद कैप्चा एंटर कीजिए. अगर आपको कैप्चा पढ़ने में नहीं आ रहा है, तो आप 'Request OTP' का विकल्प भी चुन सकते हैं. इस पर क्ल‍िक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है और आपके मोबाइल में ओटीपी आ जाएगा.
इन 5 स्टेप में लिंक करें PAN-आधार, दो मिनट का है काम
  • 7/7
स्टेप 5 :
इस तरह कैप्चा अथवा ओटीपी एंटर करने के बाद पैन-आधार लिंक का मैसेज सामने दिखेगा और इस तरह आपका आधार कार्ड लिंक हो जाएगा.
Advertisement
Advertisement