scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

KTM 790 Duke भारत में 23 सितंबर को होगी लॉन्च, जानें- खासियत

KTM 790 Duke भारत में 23 सितंबर को होगी लॉन्च, जानें- खासियत
  • 1/8
भारत में KTM 790 Duke बाइक 23 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है. इस बाइक का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. KTM इंडिया ने लॉन्चिंग को लेकर पुष्टि की है, जिसके साथ कंपनी परफॉर्मेंस बाइक सेगमेंट में एंट्री करेगी.
KTM 790 Duke भारत में 23 सितंबर को होगी लॉन्च, जानें- खासियत
  • 2/8
इस बुकिंग चुनिंदा डीलरशिप पर 30,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू की गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में KTM 790 ड्यूक की कीमत 8 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.
KTM 790 Duke भारत में 23 सितंबर को होगी लॉन्च, जानें- खासियत
  • 3/8
ऑस्ट्रेलियाई कंपनी की यह बाइक इंटरनेशनल मार्केट में पहले से उपलब्ध है, इसका लुक काफी शार्प और अग्रेसिव है. इसमें क्रोम वाली ट्रेलिस फ्रेम लगाई गई है जो वन-पीस एल्यूमिनियम रियर सबफ्रेम के साथ आती है, इसके इस्तेमाल से बाइक का वजन कम है.
Advertisement
KTM 790 Duke भारत में 23 सितंबर को होगी लॉन्च, जानें- खासियत
  • 4/8
KTM 790 ड्यूक में लगे हल्के पार्ट्स की वजह से वजन करीब 189 किलोग्राम के आसपास हो सकता है. केटीएम 790 ड्यूक में 799cc, ट्विन-सिलिंडर इंजन है. यह इंजन 9,000 rpm पर 103 hp का पावर और 8,000 rpm पर 87 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी ने इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है.
KTM 790 Duke भारत में 23 सितंबर को होगी लॉन्च, जानें- खासियत
  • 5/8

इस बाइक में 4 राइडिंग मोड्स मिलेंगे, जिनमें स्पोर्ट, स्ट्रीट, रेन और ट्रैक शामिल हैं. इसके अलावा बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.
KTM 790 Duke भारत में 23 सितंबर को होगी लॉन्च, जानें- खासियत
  • 6/8
KTM इंडिया के मुताबिक नई 790 ड्यूक को CKD यूनिट के तौर पर लॉन्च करेगी, और पहले साल के लिए सिर्फ 100 यूनिट का ही प्रोडक्शन किया जाएगा. बाइक में इंवर्टेड पिचफोर्क LED हैडलैंप और टेललाइट लगा है और ड्यूक 390 जैसा TFT स्क्रीन दिया गया है.
KTM 790 Duke भारत में 23 सितंबर को होगी लॉन्च, जानें- खासियत
  • 7/8
बाइक के फ्रंट में WP-सोर्स्ड USD फोर्क्स लगे हैं, वहीं पिछले हिस्से में मेनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. ब्रेकिंग की बात करें तो अगले व्हील में जहां 300mm डुअल डिस्क के साथ जे.जुआं क्लिपर्स दिए गए हैं, वहीं पिछला व्हील 240mm सिंगल डिस्क ब्रेक से लैस है.
KTM 790 Duke भारत में 23 सितंबर को होगी लॉन्च, जानें- खासियत
  • 8/8
भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला यामाहा MT-09, ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS, डुकाटी मॉन्स्टर 821, कावासाकी Z900 और सुज़ुकी GSX-R750 जैसी बाइक्स से होने वाला है.
Advertisement
Advertisement