scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

डेबिट कार्ड से भी EMI पर ले सकेंगे सामान, ये कंपनी दे रही ऑफर

डेबिट कार्ड से भी EMI पर ले सकेंगे सामान, ये कंपनी दे रही ऑफर
  • 1/9
आप जब भी ऑनलाइन कोई सामान खरीदते हैं, तो उसे ईएमआई पर लेने के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है. लेकिन अब आप क्रेडिट कार्ड से ही नहीं, बल्क‍ि डेबिट कार्ड से भी किश्तों पर सामान ले सकते हैं.
डेबिट कार्ड से भी EMI पर ले सकेंगे सामान, ये कंपनी दे रही ऑफर
  • 2/9
फ्लिपकार्ट यह ऑफर दे रही है. इसके लिए आपको न कोई प्रोसेस‍िंग फीस चुकानी पड़ेगी और ना ही किसी तरह का डॉक्युमेंटेशन करना होगा. इसके लिए आपके बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस की शर्त होना भी अन‍िवार्य नहीं है.
डेबिट कार्ड से भी EMI पर ले सकेंगे सामान, ये कंपनी दे रही ऑफर
  • 3/9
अगर आप एक्स‍िस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के ग्राहक हैं, तो आप इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.
Advertisement
डेबिट कार्ड से भी EMI पर ले सकेंगे सामान, ये कंपनी दे रही ऑफर
  • 4/9
कैसे मिलेगा फायदा
फ्‍लिपकार्ट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह ऑफर आपके लिए है या नहीं. इसका पता आप DCEMI को 57575 पर SMS कर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा किसी उत्पाद के नीचे दिखने वाले ईएमआई ऑप्शन में आपको डेबिट कार्ड ईएमआई का विकल्प मिलेगा.
डेबिट कार्ड से भी EMI पर ले सकेंगे सामान, ये कंपनी दे रही ऑफर
  • 5/9
ऐसे पूरी करें प्रोसेस:
अगर आपको डेबिट कार्ड ईएमआई का विकल्प मिल रहा है, तो पेमेंट पेज पर आपको 'डेबिट कार्ड ईएमआई' को पेमेंट ऑप्शन के तौर पर चुनना होगा.
डेबिट कार्ड से भी EMI पर ले सकेंगे सामान, ये कंपनी दे रही ऑफर
  • 6/9
स्टेप 3:
ओटीपी अथवा पिन एंटर कर आप ट्रांजैक्शन को ऑथराइज करेंगे.
डेबिट कार्ड से भी EMI पर ले सकेंगे सामान, ये कंपनी दे रही ऑफर
  • 7/9
स्टेप 4:
अंत में आपको ईएमआई पेमेंट प्लान को कन्फर्म करना है.
डेबिट कार्ड से भी EMI पर ले सकेंगे सामान, ये कंपनी दे रही ऑफर
  • 8/9
इस तरह आप बिना किसी द‍िक्कत के आसानी से डेबिट कार्ड पर ही ईएमआई शुरू कर सकेंगे.
डेबिट कार्ड से भी EMI पर ले सकेंगे सामान, ये कंपनी दे रही ऑफर
  • 9/9
ऐसे में क्रेडिट कार्ड व थर्ड पार्टी के बिना ही आपका काम हो जाएगा. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)
Advertisement
Advertisement
Advertisement