देश में जीएसटी के लागू होने में बस 2 दिन बाकी है और शुरु में कुछ दिक्कते भी आ सकती हैं.
सभी सर्विसेज यानी सेवाएं अब महंगी हो जाएंगी ,स्कूली फीस भी. पहले ही स्कूलों में शिक्षा और उससे जुड़े मुद्दों पर बहस चलती है. ऐसे में जीएसटी के आने से सभी स्कूलों को मनमानी करने का मौका मिल सकता है. जिससे बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ेगा. एक तरफ जीएसटी के आने से लोगों को राहत मिलेगी तो वहीं रोजमर्रा की चीजों के लिए उन्हें अपनी जेबें भी ढीली करनी पड़ेगी. आइए जानते है जीएसटी लागू होने के बाद क्या सस्ता और क्या महंगा हो सकता है.
एसयूवी जैसी बड़ी गाड़ियों पर एक्साइज ड्यूटी 30 फीसदी है. अगर सभी राज्यों ने मिलकर जीएसटी की दर को 18 फीसदी तय किया तो बड़ी गाड़ियां सस्ती हो जाएंगी.
छोटी गाड़ियों पर फिलहाल एक्साइज ड्यूटी 8 फीसदी लगती है. अगर जीएसटी की दर को 18 फीसदी तय किया गया तो छोटी गाड़ियां महंगी हो जाएंगी यानी अगर आप अपने बजट के हिसाब से गाड़ी लेने का सोच रहे हैं तो आपकी जेब पर असर पड़ने वाला है. .
सभी सर्विसेज यानी सेवाएं अब महंगी हो जाएंगी.हवाई टिकट, रेल यात्रा और कैब सर्विस भी अब महंगी होने वाली है. मिडल क्लास लोग जो साल में 2 या 3 बार ही हवाई यात्रा करते होंगे GST लागू होने के बाद अब 1 बार ही जा पाएंगे.
शराब को जीएसटी से बाहर रखा गया है. इस पर फ़ैसला जीएसटी काउंसिल को करना है. लेकिन
तंबाकू , सिगरेट को जीएसटी के दायरे में लाया गया है, केंद्र सरकार इस पर उत्पाद शुल्क लगा सकती है.
FMCG products खाने के कई सामान पर टैक्स नहीं लगाया जाता है और जीएसटी लागू होने के बाद कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है. इसलिए अनाज की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आएगा.
सरकार अगर 18 % का टैक्स लगाती है तो आम आदनी की रोजमर्रा मे काम आने वाले प्रॉडक्ट्स पर असर पड़ेगा. जिसमें एसी फ्रिज और वॉशिंग मशीन की कीमते बढ़ने के उम्मीद है.
₹ 100 तक की कीमत वाली मूवी टिकट पर 18 % टैक्स लगाया जाएगा वहीं ₹ 100 ये ज्यादा की कीमत वाली टिकटो पर 28% पर कर लगाई जाएगी.
सोलर पैनल, प्वाइंट ऑफ़ सेल (पीओएस) मशीन और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी सस्ते हो सकते है.
बीमा प्रीमियम , बैंकिंग चार्ज मंहगे हो जाएंगे. मतलब अभी बैंक आपसे जितना चार्ज करते है वो भी बढ़ जाएगा.
आए दिन बढ़ने वाले मोबाइल कंपनी के Internet plans की कीमतें एक बार फिर बढ़ सकती है. GST के आ जाने के बाद हो सकता है सभी मोबाइल कंपनियों के फोन बिल्स और इंटरनेट के दाम भी बढ़ेंगे. तो अब रोज आपकी जेब ढीली होगी.
अगर आप मिडिल क्लास फैमिसी से आते है और टू व्हलीर लेने की प्लानिंग कर रहे है तो इसके लिए भी ज्यादा जेब खाली करनी पड़ सकती है.
गोल्ड ज्वेलरी पंसद है और लेना चाहते है तो एक बार सोच लीजिेए. हर रोज गोल्ड के बढ़ते दामों को साइड भी कर दे तो सरकार आपकी इस इच्छा पर GST के रूप में 3% टैक्स लगा कर इसे और महंगा करने जा रही है.
कंस्ट्रक्शंस मटेरियल सीमेंट और पेंट जैसे सामान सस्ते होंगे.
फार्मा प्रोडक्ट्स , इन्सुलिन , दवाईया ये सब भी सस्ती होंगी.