scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

एग्जाम के दौरान नकल के इन तरीकों को देख कर हैरान रह जाएंगे

एग्जाम के दौरान नकल के इन तरीकों को देख कर हैरान रह जाएंगे
  • 1/7
भारत जुगाड़ वालों का देश है, यहां आपने एग्जाम के दौरान नकल के लिए तरह-तरह के तरीके देखे होंगे. इसमें से कुछ तो बड़े ही हाई-टेक डिवाइसेस भी होते हैं. ऐसे ही चीन के नेशनल कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम के दौरान जिसे आमतौर पर Gaokao के नाम से जाना जाता है. यहां कुछ सालों में स्टूडेंट्स ने नकल के लिए ऐसे-ऐसे गैजेट का इस्तेमाल किया जिसे देखने के बाद आप बिहार के दीवार चढ़ने वालों को भी भूल जाएंगे.

चीन के इस एग्जाम के दौरान पकड़े गए गैजेट्स को मीडिया के सामने पेश किया गया. हद तो ये है कि इन हाई-टेक गैजेट की वजह से कुछ स्टूडेंट्स हताहत भी हुए. इन तस्वीरों को रायटर्स से लिया गया है.

पहली तस्वीर में देखिए, एक शख्स वायरलेस बेल्ट पकड़े हुए नजर आ रहा है. इसे 6 जून 2017 को चीन के शांक्सी प्रांत में मीडिया के लिए प्रेंजेनटेशन के दौरान दिखाया गया. इसे शांक्सी रेडियो मैनेजमेंट ब्यूरो द्वारा दिखाया गया.

एग्जाम के दौरान नकल के इन तरीकों को देख कर हैरान रह जाएंगे
  • 2/7
दूसरी तस्वीर में एक महिला मीडिया में प्रेंजेनटेशन के दौरान एक जोड़ी इयरपीस पकड़े हुए नजर आ रही है.
एग्जाम के दौरान नकल के इन तरीकों को देख कर हैरान रह जाएंगे
  • 3/7
तीसरी तस्वीर में जो डिवाइस नजर आ रहा है ये तो कमाल ही है. ये रबर के शेप में वायरलेस डिवाइस है.
Advertisement
एग्जाम के दौरान नकल के इन तरीकों को देख कर हैरान रह जाएंगे
  • 4/7
अब ये घड़ी में वायरलेस डिवाइस लगाया गया है.
एग्जाम के दौरान नकल के इन तरीकों को देख कर हैरान रह जाएंगे
  • 5/7
स्टूडेंट्स ने नकल के लिए हाई-टेक वायरलेस इयरपीस का भी इस्तेमाल किया था.
एग्जाम के दौरान नकल के इन तरीकों को देख कर हैरान रह जाएंगे
  • 6/7
इस तस्वीर में जो स्टाफ मेंबर नजर आ रही हैं वो मीडिया को प्रेंजेनटेशन के दौरान ऐसे ऑपरेटिंग सिस्टम को दिखा रही हैं जो एग्जाम के दौरान वायरलेस एक्टिविटी को डिटेक्ट कर लेता है.
एग्जाम के दौरान नकल के इन तरीकों को देख कर हैरान रह जाएंगे
  • 7/7
इसी तरह थाइलैंड में मेडिकल कॉलेज में एक स्पाई कैमरे को पकड़ा गया जो आईग्लास में लगा हुआ था. ये कैमरा क्वेश्चन पेपर को कैप्चर कर किसी संबंधित शख्स को भेजता था. और वो ऑन्सर कनेक्टेड स्मार्टवॉच में सेंड कर देता था.
Advertisement
Advertisement