scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

आधार 'निराधार' नहीं, जानें- कब आया आइडिया और क्या हुए बवाल

आधार 'निराधार' नहीं, जानें- कब आया आइडिया और क्या हुए बवाल
  • 1/22
आधार कार्ड को लेकर मचे बवंडर पर आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसले की चादर डाल दी. सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया है कि मोबाइल कनेक्शन या बैंक खाते के लिए अब आपको कंपनियां आधार देने का दबाव नहीं डाल पाएंगी. दरअसल आधार कार्ड का दायरा तय हो गया है. आधार को हर मर्ज की दवा बताने का दौर खत्म हो गया है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड की सीमा साफ कर दी है. आपको पता है आधार की कब शुरुआत हुई थी और कब-कब इसको लेकर विवाद हुआ. आइए जानते हैं. (Photo: getty)
आधार 'निराधार' नहीं, जानें- कब आया आइडिया और क्या हुए बवाल
  • 2/22
करगिल युद्ध के बाद एक कमेटी गठित की गई थी. कमिटी ने साल 2000 में यह सुझाव दिया था कि सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले भारतीय नागरिकों को तत्काल आईडी कार्ड जारी किए जाएं और बाद में इस प्रक्रिया को पूरे देश में शुरू किया जाए. जिसके बाद जनवरी 2009 को योजना आयोग ने यूआईडीएआई को अधिसूचित किया.
आधार 'निराधार' नहीं, जानें- कब आया आइडिया और क्या हुए बवाल
  • 3/22
2010-2011: भारतीय राष्ट्रीय पहचान प्राधिकरण विधेयक, 2010 की शुरुआत.
Advertisement
आधार 'निराधार' नहीं, जानें- कब आया आइडिया और क्या हुए बवाल
  • 4/22
नवम्बर 2012: सेवानिवृत्त न्यायाधीश के एस पुट्टास्वामी और अन्य ने आधार की वैधता को चुनौती देते हुए उच्च्तम न्यायालय में जनहित याचिकाएं दायर कीं.

आधार 'निराधार' नहीं, जानें- कब आया आइडिया और क्या हुए बवाल
  • 5/22
नवम्बर 2013: उच्चतम न्यायालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों को प्रतिवादी बनाया.
आधार 'निराधार' नहीं, जानें- कब आया आइडिया और क्या हुए बवाल
  • 6/22
तीन मार्च, 2016: आधार विधेयक, 2016 को लोकसभा में पेश किया गया, बाद में यह धन विधेयक के तौर पर पारित हुआ.

आधार 'निराधार' नहीं, जानें- कब आया आइडिया और क्या हुए बवाल
  • 7/22
मई 2017: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर आधार विधेयक को धन विधेयक के तौर पर माने जाने के केंद्र के निर्णय को चुनौती दी.
आधार 'निराधार' नहीं, जानें- कब आया आइडिया और क्या हुए बवाल
  • 8/22
24 अगस्त 2017: उच्चतम न्यायालय की नौ सदस्यीय पीठ ने फैसला दिया कि निजता का अधिकार मूलभूत अधिकार है.
आधार 'निराधार' नहीं, जानें- कब आया आइडिया और क्या हुए बवाल
  • 9/22
15 दिसम्बर: उच्चतम न्यायालय ने विभिन्न सेवाओं और कल्याण योजनाओं को आधार से आवश्यक रूप से जोड़ने के लिए समय सीमा 31 मार्च 2018 बढ़ाई. (Photo: getty)
Advertisement
आधार 'निराधार' नहीं, जानें- कब आया आइडिया और क्या हुए बवाल
  • 10/22
17 जनवरी 2018: उच्चतम न्यायालय की पांच सदस्यीय पीठ ने आधार मामले की सुनवाई शुरू की. (Photo: getty)
आधार 'निराधार' नहीं, जानें- कब आया आइडिया और क्या हुए बवाल
  • 11/22
25 जनवरी: उच्चतम न्यायालय ने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय से कहा कि अपने आदेश में दस दिनों के अंदर संशोधन करें जिसमें उसने राज्य की निचली अदालतों में आरोपी को जमानत पर रिहा करने के लिए आधार कार्ड की प्रति को स्वीकार करना अनिवार्य बना दिया था. (Photo: getty)

आधार 'निराधार' नहीं, जानें- कब आया आइडिया और क्या हुए बवाल
  • 12/22
19 फरवरी: दिल्ली भाजपा के नेता अश्विनी कुमार उपाध्याय ने चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग की कि ‘आधार आधारित चुनाव प्रक्रिया’ को लागू करने के लिए उचित कदम उठाया जाए.


आधार 'निराधार' नहीं, जानें- कब आया आइडिया और क्या हुए बवाल
  • 13/22
21 फरवरी: उच्चतम न्यायालय ने कहा कि आधार योजना के तहत नागरिकों का बायोमेट्रिक ब्यौरा बिना किसी कानून के एकत्रित किये जाने संबंधी कथित कमी को कानून लाकर ठीक किया जा सकता है.
आधार 'निराधार' नहीं, जानें- कब आया आइडिया और क्या हुए बवाल
  • 14/22
सात मार्च: उच्चतम न्यायालय ने कहा कि अखिल भारतीय परीक्षाओं में छात्रों के पंजीकरण के लिए आधार नंबर अनिवार्य नहीं है.
आधार 'निराधार' नहीं, जानें- कब आया आइडिया और क्या हुए बवाल
  • 15/22
13 मार्च: उच्चतम न्यायालय ने आधार से योजनाओं को जोड़ने की समय सीमा 31 मार्च से अगले आदेश तक के लिये बढ़ाई.
Advertisement
आधार 'निराधार' नहीं, जानें- कब आया आइडिया और क्या हुए बवाल
  • 16/22
22 मार्च: यूआईडीएआई के सीईओ ने कहा कि आधार इन्क्रिप्शन को तोड़ने में दुनिया के सबसे तेज कंप्यूटर को ब्रह्मांड के जीवनकाल से ज्यादा समय लग जाएगा.
आधार 'निराधार' नहीं, जानें- कब आया आइडिया और क्या हुए बवाल
  • 17/22
28 मार्च: सामाजिक कार्यकर्ता रेशमा प्रसाद ने केंद्र को निर्देश देने की मांग की किन्नरों के लिए पैन कार्ड की लिंग श्रेणी में अलग तीसरे लिंग का प्रावधान किया जाए.
आधार 'निराधार' नहीं, जानें- कब आया आइडिया और क्या हुए बवाल
  • 18/22
तीन अप्रैल: केंद्र ने उच्चतम न्यायालय से कहा कि आधार कानून उचित, निष्पक्ष और तर्कसंगत है. (Photo: getty)
आधार 'निराधार' नहीं, जानें- कब आया आइडिया और क्या हुए बवाल
  • 19/22
17 अप्रैल: उच्चतम न्यायालय ने चिंता जताई कि आधार आंकड़े के दुरूपयोग का खतरा है.
आधार 'निराधार' नहीं, जानें- कब आया आइडिया और क्या हुए बवाल
  • 20/22
25 अप्रैल: उच्चतम न्यायालय ने आधार को मोबाइल नंबर से आवश्यक रूप से जोड़े जाने पर सवाल उठाए. (Photo: getty)
आधार 'निराधार' नहीं, जानें- कब आया आइडिया और क्या हुए बवाल
  • 21/22
26 सितम्बर: उच्चतम न्यायालय ने आधार की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा लेकिन कुछ प्रावधानों को हटा दिया जिसमें इसे बैंक खातों, मोबाइल फोन और स्कूल नामांकन से जोड़ा जाना शामिल है. (Photo: getty)

Advertisement
आधार 'निराधार' नहीं, जानें- कब आया आइडिया और क्या हुए बवाल
  • 22/22
दस मई: उच्चतम न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रखा.
Advertisement
Advertisement