scorecardresearch
 

HSBC में CFO बनीं भारतीय मूल की पाम कौर... 160 साल में पहली बार किसी महिला को जिम्मेदारी

Pam Kaur को HSBC ने चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्त किया है. भारतीय मूल की पाम कौर की ये नियुक्ति इसलिए भी खास है क्योंकि एचएसबीसी ने 160 साल के इतिहास में पहली बार किसी महिला को इस पर पर चयनित किया है.

Advertisement
X
एचएसबीसी में सीएफओ बनीं भारतीय मूल की पाम कौर
एचएसबीसी में सीएफओ बनीं भारतीय मूल की पाम कौर

दुनियाभर में भारतीयों का दबदबा है और तमाम बड़ी कंपनियों की कमान भारतीय मूल के लोगों के हाथ में है. इसमें महिलाएं भी आगे हैं, अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. दरअसल, एचएसबीसी (HSBC) यानी हांगकांग और शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन ने 160 साल के इतिहास में पहली बार किसी महिला को चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के पद पर नियुक्त किया है. खास बात ये है कि बैंक में सीएफओ बनी महिला भारतीय मूल की पाम कौर (Pam Kour) हैं. 

पंजाब यूनिवर्सिटी से MBA हैं पाम कौर
पाम कौर की उम्र 60 साल है और उन्होंने कई बैंकों में बड़े पदों पर काम किया है. HSBC में सीएफओ पदस्थ होने के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी से एमबीए करने वाली पाम कौर ग्लोबल बैंकिंग में टॉप पोजीशन पर पहुंचने वाली महिलाओं की बढ़ती लिस्ट में शरीक हो गई हैं. बैंकिंग में शीर्ष पदों पर तैनात महिलाओं की लिस्ट में Citi की सीईओ जेन फ्रेजर, मॉर्गन स्टेनली की सीएफओ शेरोन येशाया, जेपी मॉर्गन की मैरी एर्दोस, मैरिएन लेक और जेनिफर पिप्सजक जैसे नाम शामिल हैं. 

HSBC से पहले इन बैंकों में दीं सेवाएं
Pam Kaur अप्रैल 2013 में ड्यूश बैंक से HSBC में शामिल हुई थीं. CFO के पद पर पहुंचने से पहले वे ग्रुप में मुख्य जोखिम और अनुपालन अधिकारी की भूमिका निभा रही थीं. एचएसबीसी से जुड़ने से पहले पाम कौर ने सिटी और लॉयड्स बैंकिंग ग्रुप में भी वरिष्ठ पदों पर काम किया है और रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड के लिए भी काम किया है. उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल पर नजर डालें, तो पाम कौर खुद को विविधता समर्थक बताती हैं. 

Advertisement

पाम कौर को करीब चार दशक का अनुभव है और उन्होंने सिटी बैंक में ही 15 साल की सेवाएं दी हैं. इस पद पर उन्हें 21 करोड़ रुपये से ज्यादा की सैलरी के साथ ही अन्य भत्तों का लाभ भी मिलेगा.   

1 जनवरी 2025 से संभालेंगी पदभार
भारतीय मूल की पाम कौर जॉर्जेस एल्हेडरी की जगह लेंगी, जिन्हें इस साल की शुरुआत में HSBC CEO बनाया गया था. कौर की नियुक्ति 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी. एचएसबीसी की ओर से कौर की नियुक्ति से जुड़ी जानकारी हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज को शेयर कर दी गई है. कंपनी में सीएफओ के पद पर सेवाएं दे चुके एल्हेडरी ने कहा कि हमारे पास चुनने के लिए आंतरिक और बाहरी उम्मीदवारों की एक मजबूत बेंच थी और पाम कौर बोर्ड इसमें सबसे ऊपर थीं.

साल 1865 में एचएसबीसी बैंक की स्थापना की गई थी.बात करें एचएसबीसी के शेयर (HSBC Share) की, तो ये 680GBX पर ट्रेड कर रहा है. बीते एक साल में इस बैंकिंग स्टॉक ने निवेशकों को 11 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement