scorecardresearch
 

Stock Market On Result Day: कल झूमा था शेयर बाजार... आज भी तगड़े संकेत, बस थोड़ी देर का इंतजार

Lok Sabha Election Results से एक दिन पहले बीते कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में जबर्दस्त रैली देखने को मिली थी. BSE का सेंसेक्स 2507 अंक उछलकर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 733 अंक चढ़कर क्लोज हुआ था.

Advertisement
X
चुनावी नतीजों का दिखेगा शेयर बाजार पर असर
चुनावी नतीजों का दिखेगा शेयर बाजार पर असर

देश में 543 सीटों पर संपन्न हुए लोकसभा चुनावों के नतीजे (Lok Sabha Election Results) कुछ देर बाद आने शुरू हो जाएंगे और इनका असर आज शेयर बाजार (Stock Market) पर भी दिखाई देगा. एग्जिट पोल (Exit Poll) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार (NDA Govt) के तीसरी बार वापसी के अनुमान का असर बीते कारोबारी दिन सोमवार को शेयर मार्केट में ताबड़तोड़ तेजी के रूप में दिखा था और सेंसेक्स-निफ्टी ने नया मुकाम छुआ था. अगर आज एगिज्ट पोल के अनुमान सच साबित होते हैं, तो फिर एक बार फिर तूफानी तेजी देखने को मिल सकती है. आज भी निफ्टी में जोरदार तेजी के संकेत दिखाई दे रहे हैं.

सोमवार को बाजार में आई थी रिकॉर्ड तेजी

चुनावी नतीजों से एक दिन पहले यानी सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स (Sensex) 2000 अंक से ज्यादा उछलकर ओपन हुआ था और दिनभर के कारोबार के दौरान इसने अपने नए ऑल टाइम हाई 76,738.89 के स्तर को छू लिया था. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 2507.47 अंक या 3.39 फीसदी की उछाल के साथ 76,468.78 के लेवल पर बंद हुआ था. 

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 600 अंकों की तेजी के साथ ओपन हुआ था और कुछ ही देर के कारोबार में 23,338.70 का रिकॉर्ड हाई छू लिया. हालांकि, मार्केट क्लोज होने पर निफ्टी 733.20 अंक या 3.25 फीसदी की तेजी लेते हुए 23,263.90 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में तेजी के चलते निवेशकों ने कल करीब 12 लाख करोड़ रुपये की कमाई की. 

Advertisement

एक्सपर्ट्स को लगा रहे ये अनुमान

नोमुरा इंडिया (Nomura India) ने कहा, 'हमें लगता है कि पिछले रुझानों का अनुमान लगाना और एग्जिट पोल के मुकाबले एनडीए की सीटों में बड़ी वृद्धि का सुझाव देना जल्दबाजी होगा, फिर भी सभी एग्जिट पोल में सर्वसम्मति को देखते हुए, हमें लगता है कि स्थिर एनडीए सरकार का गठन सबसे संभावित परिणाम हो सकता है. 

इसके अलावा इलारा सिक्योरिटीज (Elara Securities) ने कहा कि साक्ष्य बताते हैं कि चुनावी साल इक्विटी मार्केट के लिए सकारात्मक होते हैं. बीते 4 चुनावी सालों में से प्रत्येक में Nifty50 ने औसतन 32 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, इसमें चुनाव के बाद के रिटर्न का महत्वपूर्ण योगदान है. इलारा सिक्योरिटीज के मुताबिक, निफ्टी ने CY24 में अब तक 4 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, इसलिए चुनाव के बाद की रैली के लिए बहुत अधिक संभावना बनी हुई है.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement